निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?
EMNA
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि शब्द REPRESENTATIVE के पहले और आठवें अक्षरों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ, इसी प्रकार दूसरे और नौवें के और आगे भी इसी प्रकार अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो नयी व्यवस्था में बाएँ सिरे से छठे अक्षर के बाई ओर चौथा अक्षर कौन-सा होगा?
A) E
B) A
C) T
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
शब्द PERSEVERANCE के पहले, चौथे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें अक्षरों में से प्रत्येक का केवल एक बार उपयोग करते हुए यदि केवल एक ही अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव है, तो उस शब्द का दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो आपका उत्तर X और यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो आपका उत्तर Y है।
A) P
B) C
C) A
D) X
Related Questions - 3
निर्देश :- दिए गए प्रश्न निम्नलिखित पाँच शब्दों पर आधारित है।
THE MOD CPU RAM SHE
नोट - दी गई संक्रियाएँ करने पर बने शब्द अंग्रेजी के अर्थपूर्ण शब्द हो भी सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं
प्रश्न :- यदि दिए गए शब्दों को बाएँ से दाएँ अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा शब्द बाई ओर से चौथा होगा?
A) RAM
B) THE
C) CPU
D) SHE
Related Questions - 4
शब्द CREDIBLE के तीसरे, पाँचवें और सातवें अक्षरों से यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा उस शब्द का दूसरा अक्षर होगा?
A) L
B) I
C) E
D) एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं
Related Questions - 5
यदि शब्द SEQUENTIAL के पहले, पाँचवें, नौवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का कोई सार्थक शब्द बनना है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो आपका उत्तर Y है और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनना सस्भव हो, तो आपका उत्तर X होगा।
A) S
B) A
C) E
D) X