शब्द MEDIATION के पहले, दूसरे, पाँचवें और नौवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग कर यदि सम्भव हो कि एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि इससे कोई शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो आपका उत्तर X होगा।
A) A
B) N
C) M
D) X
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि शब्द PRODUCTS में प्रत्येक अक्षर को वर्णानुक्रम में बाएँ से दाएँ लगाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 2
यदि BACKFIELDS के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में लगाया जाए, तो पुर्नव्यवस्था के पश्चात् अक्षर F के दाएँ को दूसरा अक्षर कौन-सा होगा?
A) K
B) C
C) L
D) E
Related Questions - 3
यदि शब्द CONTEXTUAL में पहले और छठे अक्षर का स्थान परस्पर परिवर्तित कर दिया जाता है। इसी प्रकार, दूसरे और सातवें अक्षर का तथा इसके बाद भी इसी तरह स्थान परिवर्तित किए जाएँ तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएँ छोर से चौथा अक्षर क्या होगा?
A) O
B) N
C) T
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - पहला अक्षर दूसरे अक्षर से वर्णमाला के अनुसार चार अक्षर आगे का है तथा दूसरा, तीसरा और चौथा अक्षर, अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार हैं।
A) HDEFG
B) ZVUWX
C) RMNOP
D) NJILK
Related Questions - 5
अंग्रेजी वर्णमाला में बाई ओर से 9वें तथा दाई ओर से 10वें अक्षर के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर होगा?
A) K
B) L
C) M
D) कोई अक्षर नहीं