Question :

शब्द MEDIATION के पहले, दूसरे, पाँचवें और नौवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग कर यदि सम्भव हो कि एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि इससे कोई शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो आपका उत्तर X होगा।


A) A
B) N
C) M
D) X

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


शब्द EVACUATION के बाएँ से पहले, चौथे, पाँचवें व सातवें वर्ण को केवल एक बार प्रयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द के बाएँ छोर से दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि एक से ज्यादा शब्द बनते हैं, तो उत्तर ‘Z’ होगा। यदि कोई शब्द नहीं बनता, तो उत्तर ‘Y’ होगा।


A) Y
B) Z
C) U
D) T

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षर समान अन्तराल का अनुगमन करते हैं।


A) HKNGSW
B) EIMQVZ
C) SUXADF
D) RVZDHL

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित है।

 

AND FOR THE BIG SUM

 

(प्रश्नों में बताए अनुसार कार्यवाही करने के बाद बनने वाले नए शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)

 

प्रश्न - दिए गए शब्दों में से दाएँ से दूसरे शब्द के दूसरे अक्षर और बाएँ से दसरे शब्द के दूसरे अक्षर के बीच अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार कितने अक्षर हैं?


A) दो
B) पाँच
C) छह
D) नौ

View Answer

Related Questions - 4


यदि शब्द VERTICAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करें, तो कितने अक्षर अपने पूर्व स्थान पर रहेंगे?


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

BRU LEG INK CAT OWN

 

(उल्लिखित ऑपरेशन करने के बाद बने नए शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)

 

प्रश्न - दिए गए शब्द शब्दकोश के क्रम में बाएँ से दाएँ लगाए जाएँ, तो निम्नलिखित में से कौन-सा पाँच शब्दों के ठीक बीच में होगा?


A) OWN
B) LEG
C) BRU
D) INK

View Answer