Question :

यदि अंग्रेजी वर्णमाला में सम संख्या पर आने वाले सभी अक्षरों को (4 के गुणको को छोड़कर) हटा दिया जाता है, तो नई वर्णमाला श्रृंखला में 13 वें स्थान पर कौन-सा अक्षर आएगा?


A) O
B) P
C) Q
D) R

Answer : C

Description :


Related Questions - 1


अंग्रेजी वर्णमाला में प्रारम्भ से 7वाँ अक्षर तथा अन्त से 14वाँ अक्षर के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर होगा?


A) H
B) I
C) J
D) K

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

RECOMMENDATION


A) MEDIATE
B) MEDICINE
C) REMINDER
D) COMMUNICATE

View Answer

Related Questions - 3


यदि शब्द SHAREHOLDING के पहले, तीसरे, पाँचवें और आठवें अक्षरों से कोई एक सार्थक शब्द बन सकता है, तो उसका दूसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द बनना सम्भव न हो, तो उत्तर Y दीजिए और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनने सस्भव हों, तो उत्तर X दीजिए।


A) L
B) E
C) X
D) Y

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

NEIGHBOURHOOD


A) DOORS
B) GEAR
C) GOOD
D) ROUGHY

View Answer

Related Questions - 5


यदि शब्द REPRESENTATIVE के पहले और आठवें अक्षरों के स्थान परस्पर बदल दिए जाएँ, इसी प्रकार दूसरे और नौवें के और आगे भी इसी प्रकार अक्षरों को परस्पर बदल दिया जाए, तो नयी व्यवस्था में बाएँ सिरे से छठे अक्षर के बाई ओर चौथा अक्षर कौन-सा होगा?


A) E
B) A
C) T
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Sponsored Ad