अंग्रेजी वर्णमाला में कौन सा अक्षर दाईं ओर से 10वाँ होगा?
A) P
B) Q
C) R
D) S
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि शब्द INCOMPREHENSIBILITIES में पहले और दूसरे, तीसरे और चौथे ____________ आदि स्थान पर स्थित अक्षरों का स्थान आपस में बदला जाता है, तो बाई ओर से पन्द्रहवाँ अक्षर क्या होगा?
A) M
B) I
C) R
D) L
Related Questions - 2
यदि शब्द CONTEXTUAL में पहले और छठे अक्षर का स्थान परस्पर परिवर्तित कर दिया जाता है। इसी प्रकार, दूसरे और सातवें अक्षर का तथा इसके बाद भी इसी तरह स्थान परिवर्तित किए जाएँ तो पुनर्व्यवस्था के बाद दाएँ छोर से चौथा अक्षर क्या होगा?
A) O
B) N
C) T
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित है।
AND FOR THE BIG SUM
(प्रश्नों में बताए अनुसार कार्यवाही करने के बाद बनने वाले नए शब्द अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)
प्रश्न - यदि प्रत्येक शब्द में दूसरे अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए, तो ऐसे कितने शब्द बनेंगे जिनमें दो स्वर (एक जैसे या भिन्न स्वर) हों?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - अक्षरों के बीच में आने वाले अक्षर एक नियम विशेष के अनुसार छूटे हुए हैं।
A) ZXTNCD
B) MNXYPQ
C) PRTVXZ
D) RSABLM
Related Questions - 5
यदि शब्द ORGANISED के पहले, पाँचवें, सातवें तथा आठवें अक्षरों से कोई अंग्रेजी का सार्थक शब्द बन सकता है, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर Y होगा और यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बनते हैं, तो उत्तर X होगा।
A) N
B) D
C) E
D) X