Question :

मंदिर निर्माण की कला का विकास किस काल में हुआ?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) गुप्तोत्तर

Answer : C

Description :


मंदिर निर्माण कला का विकास गुप्त काल में हुआ। इस समय के मंदिरों में देवगढ़ (ललितपुर) का दशावतार मंदिर, जो पत्थर से निर्मित है तथा भीतरगाँव (कानपुर) एवं भितरी (गाजीपुर) के ईंट निर्मित मंदिर विशेष उल्लेखनीय हैं।


Related Questions - 1


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


घाघरा नदी उत्तर प्रदेश के किन जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) छपरा
B) लखीमपुर
C) लखनऊ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 4


झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) हडसन
B) जनरल ह्यूरोज
C) कैम्पबेल
D) कर्नल नील

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer