Question :

मंदिर निर्माण की कला का विकास किस काल में हुआ?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) गुप्तोत्तर

Answer : C

Description :


मंदिर निर्माण कला का विकास गुप्त काल में हुआ। इस समय के मंदिरों में देवगढ़ (ललितपुर) का दशावतार मंदिर, जो पत्थर से निर्मित है तथा भीतरगाँव (कानपुर) एवं भितरी (गाजीपुर) के ईंट निर्मित मंदिर विशेष उल्लेखनीय हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

View Answer

Related Questions - 3


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब हुआ?


A) 1902
B) 1903
C) 1904
D) 1905

View Answer

Related Questions - 4


राज्य सचिवालय का प्रशासनिक अध्यक्ष कौन होता है?


A) शासन सचिव
B) मुख्य सचिव
C) अवर सचिव
D) निजी सचिव

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer