Question :

काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ है -


A) छिद्रान्वेषी होना
B) समदर्शी होना
C) अनपढ़ होना
D) अदूरदर्शी होना

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

सम-शम


A) उचित-अनुचित
B) समान-संयम
C) सुधार-उपचार
D) साधना-बराबर

View Answer

Related Questions - 2


‘एकल’ शब्द का तद्भव शब्द है -


A) अकल
B) अकिल
C) अकेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) काव्य के विषय में द्विवेदीजी की एक

(य) विशेष प्रकार की रुचि बन गई थी और चूँकि व

(र) कवि की दृष्टि से करते थे अतः अनेक नए काव्यों को, जो

(ल) काव्य का अध्ययन आलोचक की दृष्टि से नहीं वरन्

(व) उनके संस्कारों से मेल नहीं खाते थे, मुक्त भाव से स्वीकार करना

(6) उनके लिए कठिन हो जाता था।


A) य र ल व
B) य ल र व
C) य व र ल
D) य व ल र

View Answer

Related Questions - 4


समय की दृष्टि से अनुकूल -


A) अनुकूल
B) समानुकूल
C) प्रतिकूल
D) समयानुकूल

View Answer

Related Questions - 5


‘सामान्य’ का विलोम शब्द है -


A) श्रेष्ठ
B) सर्वज्ञ
C) साधारण
D) विशिष्ट

View Answer