Question :

बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिन समस्त पदों में पहला शब्द संख्यावाची हो और उससे समुदाय का बोध होता हो तो उसे कहते हैं -


A) द्विगु समास
B) द्वन्द् समास
C) कर्मधारय समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो -


A) बागी
B) विश्वासघाती
C) देशद्रोही
D) विद्रोही

View Answer

Related Questions - 3


‘आविर्भाव’ का विलोम शब्द है -


A) अनाविर्भाव
B) विभाव
C) अविर्भाव
D) तिरोभाव

View Answer

Related Questions - 4


सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

पूजिहि मन कामना तुम्हारी।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) बरवै
B) सोरठा
C) दोहा
D) चौपाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है -


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

View Answer