Question :

बड़े न हुजे बिनु विरद बड़ाई पाए।

कहत धतूरे सों कनक, गहनो गढ़ो न जाए।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?


A) अतिशयोक्ति
B) प्रतिवस्तूपमा
C) अर्थान्तरन्यास
D) विरोधाभास

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं हैं?


A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा

View Answer

Related Questions - 2


अब अलि रही गुलाब में, अपत कटीली डार में कौन-सा अलंकार है ?


A) उपमा
B) उत्प्रेक्षा
C) अन्योक्ति
D) अतिशयोक्ति

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से एक शब्द तद्भव है -


A) दिन
B) अंधकार
C) स्कन्ध
D) कपास

View Answer

Related Questions - 4


किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

View Answer

Related Questions - 5


जाके पाँव न फटे बिवाई से क्या जाने पीर पराई का अर्थ है-


A) दयालु होना
B) कठोर होना
C) दूसरो के कष्ट को अनुभव करना
D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

View Answer