Question :

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डेन कहाँ है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) गोरखपुर
D) गौतम नगर

Answer : D

Description :


दिल्ली से नजदीक जनपद गौतमबुद्ध नगर के अति महत्वपूर्ण नोएडा के सेक्टर-95 में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल एवं ग्रीन गार्डन, यमुना नदी के किनारे 3.32 लाख वर्ग किमी. क्षेत्रफल में महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बनाया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।

 

B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।


A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के उत्तर में कौन सी पर्वत श्रेणियाँ हैं?


A) विन्ध्य
B) शिवालिक
C) कैमूर
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 3


सीमावर्ती विकास योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1998-99
B) 2003-04
C) 2004-05
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 4


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


छतर मंजिल किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer