Question :

‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-


A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन

Answer : A

Description :


अपवर्जन (exclusion) शब्द पॉउली वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है।

 

पॉउली का उपवर्जन सिद्धान्त (Pauli’s exclusion Principle) किसी उपकक्षा में दो electron की चारों कवान्टम संख्या समान नहीं होती है।

 

आइन्सटीन ने सिद्ध किया कि द्रव्यमान की क्षति होने से ऊर्जा उत्पन्न होती है यदि m द्रव्यमान की क्षति होती है तो E ऊर्जा उत्पन्न होती है।

E = MC2 (जहाँ C = निर्वात में प्रकाश का वेग)

m = द्रव्यमान E = ऊर्जा

 

न्यूटन के द्वारा गति का नियम प्रतिपादित किया गया। इन्होंने 1686 ईo में अपनी प्रसिद्ध पुस्तक प्रीसिपिया(Principia) में पहली बार गति के नियम को लिखा।

 

न्यूटन के प्रथम गति नियम- अगर कोई पिण्ड स्थिर है तो स्थिर रहेगा या एक समान सरल रेखा पर गतिशील है तो गति में ही रहेगी जबतक कि उस पर कोई बाह्रा बल लगाकर उसकी स्थिति में परिवर्तन न कर दे। इसे जड़त्व का नियम या गैलीलियो का भी नियम कहते हैं।

 

न्यूटन के द्वितीय गति नियम- किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न किया गया त्वरण बल के समानुपाती तथा द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है। तथा त्वरण की दिशा बल की दिशा में होती है।

F = ma

 

न्यूटन के तृतीय गति नियम- “प्रत्येक क्रिया के बराबर, परन्तु विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है।”

प्रांकृतिक चयन का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन के द्वारा दिया गया।


Related Questions - 1


आन्त्र ज्वर (typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है -


A) क्लोरोक्वीन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) सल्फा ड्रग
D) क्लोरोमाइसिटिन

View Answer

Related Questions - 2


सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी है क्योंकि


A) यह गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता है जो आग को बुझाती है
B) यह आग के लिए कम्बल का काम करती है
C) यह जल उत्पन्न करती है जिससे आग बुझती है
D) यह झाग पैदा करती है जो आग बुझाता है

View Answer

Related Questions - 3


पॉलिथीन का औद्योगिक उत्पादन निम्नलिखित के बहुलकीकरण द्वारा होता है-


A) मेथैन
B) एथेन
C) एथिलीन
D) स्टाइरीन

View Answer

Related Questions - 4


तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सी आदर्श गैस (Ideal Gas) नहीं है?


A) रेडॉन
B) ऑर्गन
C) सिलिकॉन
D) निऑन

View Answer