‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-
A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन
Answer : A
Description :
अपवर्जन (exclusion) शब्द पॉउली वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है।
पॉउली का उपवर्जन सिद्धान्त (Pauli’s exclusion Principle) किसी उपकक्षा में दो electron की चारों कवान्टम संख्या समान नहीं होती है।
आइन्सटीन ने सिद्ध किया कि द्रव्यमान की क्षति होने से ऊर्जा उत्पन्न होती है यदि m द्रव्यमान की क्षति होती है तो E ऊर्जा उत्पन्न होती है।
E = MC2 (जहाँ C = निर्वात में प्रकाश का वेग)
m = द्रव्यमान E = ऊर्जा
न्यूटन के द्वारा गति का नियम प्रतिपादित किया गया। इन्होंने 1686 ईo में अपनी प्रसिद्ध पुस्तक प्रीसिपिया(Principia) में पहली बार गति के नियम को लिखा।
न्यूटन के प्रथम गति नियम- अगर कोई पिण्ड स्थिर है तो स्थिर रहेगा या एक समान सरल रेखा पर गतिशील है तो गति में ही रहेगी जबतक कि उस पर कोई बाह्रा बल लगाकर उसकी स्थिति में परिवर्तन न कर दे। इसे जड़त्व का नियम या गैलीलियो का भी नियम कहते हैं।
न्यूटन के द्वितीय गति नियम- किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न किया गया त्वरण बल के समानुपाती तथा द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है। तथा त्वरण की दिशा बल की दिशा में होती है।
F = ma
न्यूटन के तृतीय गति नियम- “प्रत्येक क्रिया के बराबर, परन्तु विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है।”
प्रांकृतिक चयन का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन के द्वारा दिया गया।
Related Questions - 1
पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-
A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा
Related Questions - 2
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Related Questions - 3
जिप्सम के इस्तेमाल की सलाह मुख्य रुप से ऐसी मृदाओं के लिए दी जाती है जो होती हैं -
A) क्षारीय
B) नमकीन
C) जलाक्रांत (waterlogged)
D) अम्लीय
Related Questions - 4
pH प्रदर्शित करता है -
A) विलयन का तापमान
B) विलयन का वाष्प दाब
C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता
D) विलयन की आयनी शक्ति
Related Questions - 5
उथले हैन्डपम्प से पानी पीने वाले व्यक्तियों में निम्नलिखित बिमारियां होने की सम्भावना होती है-
1. हैजा
2. टाइफाइड
3. पीलिया
4. फ्लुओरोसिस
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 4
B) 1, 2 और 3
C) 2, 3 और 4
D) 1 और 3