Question :

‘अपवर्जन’ (exclusion) शब्द निम्नलिखित वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है-


A) पॉउली
B) आइन्सटाइन
C) न्यूटन
D) डार्विन

Answer : A

Description :


अपवर्जन (exclusion) शब्द पॉउली वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत से सम्बद्ध है।

 

पॉउली का उपवर्जन सिद्धान्त (Pauli’s exclusion Principle) किसी उपकक्षा में दो electron की चारों कवान्टम संख्या समान नहीं होती है।

 

आइन्सटीन ने सिद्ध किया कि द्रव्यमान की क्षति होने से ऊर्जा उत्पन्न होती है यदि m द्रव्यमान की क्षति होती है तो E ऊर्जा उत्पन्न होती है।

E = MC2 (जहाँ C = निर्वात में प्रकाश का वेग)

m = द्रव्यमान E = ऊर्जा

 

न्यूटन के द्वारा गति का नियम प्रतिपादित किया गया। इन्होंने 1686 ईo में अपनी प्रसिद्ध पुस्तक प्रीसिपिया(Principia) में पहली बार गति के नियम को लिखा।

 

न्यूटन के प्रथम गति नियम- अगर कोई पिण्ड स्थिर है तो स्थिर रहेगा या एक समान सरल रेखा पर गतिशील है तो गति में ही रहेगी जबतक कि उस पर कोई बाह्रा बल लगाकर उसकी स्थिति में परिवर्तन न कर दे। इसे जड़त्व का नियम या गैलीलियो का भी नियम कहते हैं।

 

न्यूटन के द्वितीय गति नियम- किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न किया गया त्वरण बल के समानुपाती तथा द्रव्यमान के व्युत्क्रमानुपाती होता है। तथा त्वरण की दिशा बल की दिशा में होती है।

F = ma

 

न्यूटन के तृतीय गति नियम- “प्रत्येक क्रिया के बराबर, परन्तु विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है।”

प्रांकृतिक चयन का सिद्धान्त चार्ल्स डार्विन के द्वारा दिया गया।


Related Questions - 1


दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?


A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो

View Answer

Related Questions - 2


विष खा लेने पर या बिमारी के प्रभाव को रोकने के लिए दिया जाने वाला औषधीय पदार्थ कहलाता है-


A) प्रतिरक्षी
B) प्रतिजन (antigen)
C) प्रतिविष (antidote)
D) प्रतिजैविक

View Answer

Related Questions - 3


सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है


A) पोटैशियम क्लोराइड
B) साधारण लवण
C) रेत
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer

Related Questions - 4


गैसोलीन को निम्नलिखित से मिश्रित करके गैसोहॉल बनाते हैं -


A) मेथिल ऐल्कोहॉल
B) टेट्राएथिल लेड
C) एथिल ऐल्कोहॉल
D) ब्यूटेन

View Answer

Related Questions - 5


27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा-


A) 210 घन सेमी
B) 240 घन सेमी
C) 260 घन सेमी
D) 180 घन सेमी

View Answer