Question :

दक्षिम भारत में प्रांतों की भाषाओं के वर्ग का सही चयन कीजिए-

 

A. केरल                     1. कन्नड़

B. तमिलनाडु               2. मनयालम

C. कर्नाटक                  3. तेलुगु

D. आंध्र प्रदेश               4. तमिल


A) A-2, B-4, C-1, D-3
B) A-2, B-1, C-3, D-4
C) A-4, B-1, C-3, D-2
D) A-3, B-4, C-1, D-2

Answer : A

Description :


A-2, B-4, C-1, D-3


Related Questions - 1


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 2


नदियों के किनारे वृक्ष क्यों लगाए जाते हैं ?


A) बाढ़ रोकने के लिए
B) छाया के लिए
C) अपरदन को रोकने के लिए
D) प्रदूषण को रोकने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


कौन सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?


A) 6612 अक्षांश रेखा
B) 0 अक्षांश रेखा
C) 2312 अक्षांश रेखा
D) 2212 अक्षांश रेखा

View Answer

Related Questions - 4


सागौन किस क्षेत्र में बहुतायत में उगता है ?


A) हिमालय
B) पश्चिमी घाट
C) मध्य भारत
D) असम तथा मेघालय

View Answer

Related Questions - 5


छोटे से छोटे रास्ते से यात्रा करने के लिए एक व्यक्ति को ___________का अनुसरण करना चाहिए।


A) पवनों
B) नदियों
C) अक्षांश रेखाओं
D) देशान्तर रेखाओं

View Answer