Question :

वुलर बैराज योजना किस राज्य से सम्बन्धित है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) पंजाब
C) असम
D) जम्मू-कश्मीर

Answer : D

Description :


जम्मू-कश्मीर


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer

Related Questions - 2


भारत तथा इसके पड़ोसी देशों को भारतीय उपमहाद्वीप कहा जाता है। इसका कारण है।


A) इस क्षेत्र का बृहत विस्तार
B) भारत की राजनैतिक प्रभुता
C) इस क्षेत्र का संसार के अन्य भागों से अलग थलग होना।
D) इस क्षेत्र के देशों के बीच विशिष्ट आर्थिक संबंध।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से कारक सघन बस्तियों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं?

 

(i) पानी की सभी स्थानों पर आपूर्ति

(ii) असम धरातल

(iii) असुरक्षा

(iv) समतल क्षेत्र


A) i तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


भारत का कौन-सा राज्य केशर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?


A) जम्मू और कश्मीर
B) केरल
C) बिहार
D) असम

View Answer

Related Questions - 5


किस मिट्टी की ऊपरी परतों में लवणों का संचयन जाता है ?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) मरुस्थली मिट्टी
D) वनों की मिट्टी

View Answer