Question :

सियाचिन है-


A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

Answer : A

Description :


सियाचीन भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर (72 KM) है जो भारत एवं पाकिस्तान के बीच विवादित है, काराकोरम श्रेणी में स्थित है और यह अक्साई चीन में पड़ता है।


Related Questions - 1


कुल मूल्य के दृष्टिकोण से भारत के निर्यात व्यापार में कौन सा पदार्थ सबसे महत्वपूर्ण है ?


A) सूती वस्त्र
B) लौह अयस्क
C) चाय
D) इंजीनियरिंग उत्पाद

View Answer

Related Questions - 2


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer

Related Questions - 3


भारत में कौन से वर्ग की भाषाएं बोलने वालों की संख्या सर्वाधिक है?


A) इंडो आर्यन
B) द्रविड़
C) ऑस्ट्रो एशियाई
D) साइनों तिब्बती

View Answer

Related Questions - 4


जब कोई व्यक्ति _______को __________से __________ की ओर पार करता है तो तिथि में एक जोड़ा जाता है।


A) भूमध्य रेखा, उत्तर, दक्षिण
B) 180° देशान्तर, पश्चिम, पूर्व
C) 180° देशान्तर, पूर्व, पश्चिम
D) भूमध्य रेखा, दक्षिण, उत्तर

View Answer

Related Questions - 5


भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?


A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर

View Answer