Question :

कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : D

Description :


R सही है परन्तु A गलत है।


Related Questions - 1


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 2


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व राजस्थान
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


पर्वतों तथा मैदानों के बीच स्थित पठारों को क्या कहते हैं 


A) महाद्वीपीय पठार
B) अन्तः पर्वतीय पठार
C) पर्वतपदीप पठार
D) प्रायद्वीपीय पठार

View Answer

Related Questions - 4


भारत में खाद की सर्वाधिक खपत किस राज्य में होती है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer