Question :

कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।

 

कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : D

Description :


R सही है परन्तु A गलत है।


Related Questions - 1


किन राज्यों में भारत की 60 प्रतिशत से अधिक ईसाई जनसंख्या निवास करती है?


A) अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु
C) केरल, नागालैंड, सिक्किम
D) तमिलनाडु, असम, नागालैंड

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कौन से देश पाक जलडमरुमध्य से जुड़े हुए हैं?


A) भारत और श्रीलंका
B) उत्तर और दक्षिण कोरिया
C) ब्रिटेन और फ्रांस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जब पृथ्वी सूर्य से न्यूनतम दूरी पर होती है तो पृथ्वी की इस अवस्था को ___________ कहा जाता है।


A) अपसौर
B) उपसौर
C) अपभू
D) उपभू

View Answer

Related Questions - 5


मानसून का आधुनिक सिद्धांत इस पवन तंत्र को किन का परिणाम मानता है?

 

(i) विभेदात्मक तापन

(ii) पृथ्वी का घूर्णन

(iii) वायुदाब पेटियों का खिसकना

(iv) स्थल पर उच्च वायुदाब


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i, ii तथा iv
D) i तथा iii

View Answer