Question :

कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

Answer : A

Description :


कम वर्षा वाले क्षेत्र में शुष्क कृषि की जाती है। शुष्क कृषि उत्तर प्रदेश भारत में की जाती है जहाँ 60 सेमी से कम वर्षा होती है। ज्वार, बाजरा और रागी शुष्क क्षेत्रों एवं हल्की मिट्टीयों में पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में खनिजों की खोज तथा मानचित्रीकरण के लिए कौन सा संगठन उत्तरदायी है?


A) सर्वे ऑफ इंडिया
B) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
C) मिनरल्स डवलपमैंट कार्पोरेशन
D) स्कूल ऑफ माइंस

View Answer

Related Questions - 2


__________पंजाब की एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है।


A) कपास
B) जूट
C) मनीला हैम्प
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 3


संघ शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली भारत में निम्न में से किन राज्यों के बीच स्थित है?


A) आंध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश
B) गुजरात व राजस्थान
C) मध्य प्रदेश व गुजरात
D) गुजरात व महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा सिद्धांत यह मानता है कि एक समय दक्षिणी अमेरिका तथा अफ्रीका महाद्वीप परस्पर जुड़े हुए थे ?


A) महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धान्त
B) चतुष्फलक सिद्धान्त
C) कांट का सिद्धान्त
D) रिटर का सिद्धान्त

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer