Question :

कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

Answer : A

Description :


कम वर्षा वाले क्षेत्र में शुष्क कृषि की जाती है। शुष्क कृषि उत्तर प्रदेश भारत में की जाती है जहाँ 60 सेमी से कम वर्षा होती है। ज्वार, बाजरा और रागी शुष्क क्षेत्रों एवं हल्की मिट्टीयों में पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में जीवन प्रत्याशा


A) पुरुषों में अधिक है।
B) स्त्रियों में अधिक है।
C) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में तुलनीय नहीं है क्योंकि यह बदलती रहती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


पाकिस्तान से लगी सीमाओँ वाले भारतीय राज्य कौन से हैं?


A) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर
B) गुजरात, जम्मू व कश्मीर, पंजाब, राजस्थान
C) जम्मू व कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब
D) जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


A) कर्क तथा मकर रेखा से परे सूर्य की किरणें कभी भी लम्बवत नहीं होती।
B) ध्रुवों पर 6 महीने का दिन होता है।
C) शीत अयनांत के समय सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है।
D) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तो इस स्थिति को विषुव कहा जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं ?

 

(i) पृथ्वी से निकटतम ग्रह - बुद्ध

(ii) पृथ्वी से सबसे दूर ग्रह - नेप्चून

(iii) सबसे अधिक अंडाकार कक्षा वाला ग्रह - अरुण

(iv) सबसे धीरे घूमने (अपने अक्ष पर) वाला ग्रह - वरुण


A) i, ii तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iv

View Answer