Question :

कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

Answer : A

Description :


कम वर्षा वाले क्षेत्र में शुष्क कृषि की जाती है। शुष्क कृषि उत्तर प्रदेश भारत में की जाती है जहाँ 60 सेमी से कम वर्षा होती है। ज्वार, बाजरा और रागी शुष्क क्षेत्रों एवं हल्की मिट्टीयों में पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में गन्ने की खेती __________ का उदाहरण है।


A) बागाती कृषि
B) स्थान्नतरी कृषि
C) सिचिंत कृषि
D) मशीनीकृत कृषि

View Answer

Related Questions - 2


नदी की अधिकतम अपरदन क्षमता वहां अधिकतम होती है जहां 


A) गहराई अधिक हो
B) चौड़ाई अधिक हो
C) वेग अधिक हो
D) नदी समुद्र से मिलती है

View Answer

Related Questions - 3


भारत में साक्षरता का अनुपात


A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।

View Answer

Related Questions - 4


पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-


A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी

View Answer

Related Questions - 5


भारत को कुल कितने पिन कोड क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer