Question :

कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

Answer : A

Description :


कम वर्षा वाले क्षेत्र में शुष्क कृषि की जाती है। शुष्क कृषि उत्तर प्रदेश भारत में की जाती है जहाँ 60 सेमी से कम वर्षा होती है। ज्वार, बाजरा और रागी शुष्क क्षेत्रों एवं हल्की मिट्टीयों में पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer

Related Questions - 2


अधिकतर भारतीयों का सम्बन्ध _________समूह से है ।


A) कॉकेसायड
B) नीग्रोआयड
C) आस्ट्रेलायड
D) मंगोलायड

View Answer

Related Questions - 3


‘रेबीज’ बीमारी किसे प्रभावित करती है ?


A) बकरी
B) गाय
C) पोल्ट्री
D) सभी पशु

View Answer

Related Questions - 4


काली मिर्च का पौधा एक _______________ होता है।


A) वृक्ष
B) लता
C) झाड़ी
D) छोटा वृक्ष

View Answer

Related Questions - 5


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer