Question :

कम वर्षा के क्षेत्रों में किस प्रकार की कृषि अधिक की जाती है?


A) पशुचारण
B) डेयरी फार्मिग
C) चावल की कृषि
D) गहन आत्मनिर्वाही कृषि

Answer : A

Description :


कम वर्षा वाले क्षेत्र में शुष्क कृषि की जाती है। शुष्क कृषि उत्तर प्रदेश भारत में की जाती है जहाँ 60 सेमी से कम वर्षा होती है। ज्वार, बाजरा और रागी शुष्क क्षेत्रों एवं हल्की मिट्टीयों में पैदा की जाती है।


Related Questions - 1


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थल है-


A) लेह
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) जयपुर

View Answer

Related Questions - 2


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


भारत में राज्यों का भाषा के आधार पर गठन सर्वप्रथम कब हुआ ?


A) 1947
B) 1950
C) 1952
D) 1956

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A): पॉडजोल मिट्टीयों में क्षारों की कमी होती है।

 

कथन (B): इन मिट्टीयों की उत्पत्ति ऊष्ण कटिबंध में होती है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


पर्वत K-2 के नाम से भी जाना जाता है-


A) एवरेस्ट
B) नंगा पर्वत
C) गाडविन आस्टिन
D) नंदा देवी

View Answer