Question :

पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

Answer : B

Description :


सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।


Related Questions - 1


रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन सी है?


A) जूट, गन्ना, अलसी
B) कपास, मक्का, तम्बाकू
C) कपास, सन, जूट
D) सन, कपास, मक्का

View Answer

Related Questions - 2


चावल किस क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण फसल है ?


A) भूमध्यरेखीय
B) स्टेपी
C) मानसून
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 3


भूमध्य रेखा से एक देशान्तर के साथ-साथ ध्रुवों की ओर जाने पर 


A) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है।
B) पौधों तथा जन्तुओं की विभिन्नता कम हो जाती है।
C) पौधों की विभिन्नता बढ़ती जाती है परन्तु जन्तुओं की विभिन्नता घटती जाती है।
D) जन्तुओं की विभिन्नता बढ़ती जाती है जबकि पौधों की विभिन्नता घटती जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


दिल्ली से मथुरा तथा वाराणसी होते हुए कोलकाता को कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?


A) NH 4
B) NH 2
C) NH 10
D) NH 6

View Answer

Related Questions - 5


‘आइसोक्रोन’ एक समान __________वाले स्थानों को मिलाने वाली समान रेखाएं होती है।


A) अक्षांश
B) यात्रा के समय (एक केन्द्र से)
C) वर्षा
D) पाला

View Answer