Question :

पृथ्वी पर किसी भी स्थान से एक निश्चित अवधि में सूर्य ग्रहण की अपेक्षा चन्द्र गुण अधिक देखे जा सकते हैं। क्यों?


A) एक वर्ष में चन्द्र ग्रहणों की संख्या सूर्य ग्रहणों से अधिक होती है।
B) सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।
C) चन्द्र ग्रहणों की चर्चा सूर्य ग्रहण से अधिक होती है।
D) चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्ण होते हैं जबकि सूर्य ग्रहण आमतौर पर आंशिक होते हैं।

Answer : B

Description :


सभी चन्द्र ग्रहण एक पूरे गोलार्द्ध में नजर आते हैं परन्तु सभी सूर्य ग्रहण पूरे गोलार्द्ध में नजर नहीं आतें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों का प्रमुख लक्षण नहीं है ?


A) इनकी अपरदन की विशाल क्षमता है।
B) ये सदावाहिनी है।
C) ये गॉजों का निर्माण नहीं करती
D) इनमें से अनेक नदियां बृहत हिमालय से निकलती हैं।

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ नगर का वास्तुविद् कौन है?


A) एडविन लुइटेन्स
B) रेडक्लिफ ब्राउन
C) लॉरी बेकर
D) ले कॉरबूसियर

View Answer

Related Questions - 3


दो स्थानों के बीच समय के अन्तर के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं?

 

(i) अक्षांश

 

(ii) समुद्रतल की ऊंचाई

 

(iii) देशांतर

 

(iv) भूमध्य रेखा से दूरी


A) i तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) केवल iii
D) iii तथा iv

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी- पूर्वी मानसून से वर्षा किस क्षेत्र में होती है ?


A) असम
B) पंजाब
C) पश्चिमी बंगाल
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन स्थानों को जोड़ता है?


A) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता अम्बाला तथा जालंधर
B) दिल्ली एवं अमृतसर बरास्ता फाजिल्का
C) दिल्ली एवं कोलकाता बरास्ता मथुरा तथा वाराणसी
D) दिल्ली एवं मुंबई बरास्ता जयपुर

View Answer