Question :

दो स्थानों के बीच समय के अन्तर के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं?

 

(i) अक्षांश

 

(ii) समुद्रतल की ऊंचाई

 

(iii) देशांतर

 

(iv) भूमध्य रेखा से दूरी


A) i तथा iii
B) i, iii तथा iv
C) केवल iii
D) iii तथा iv

Answer : C

Description :


देशांतर रेखा से यह निश्चित होता है कोई स्थान प्रधान मध्याह्र रेखा से कितना पूर्व तथा कितना पश्चिम है।


Related Questions - 1


भारत में साक्षरता का अनुपात


A) पुरुषों में स्त्रियों की अपेक्षा कम है।
B) ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों की अपेक्षा कम है।
C) पुरुषों में अपेक्षतया अधिक है।
D) पुरुषों तथा स्त्रियों में एक समान है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित नहीं हैं 

 

(i) ग्रीष्म अयनांत            -   21 मार्च

(ii) शीत अयनांत            -   22 दिसम्बर

(iii) पतझड़ विषुव           -   21 जून

(iv) बसंत विषुव             -   23 सितम्बर


A) i,ii तथा iii
B) ii, iii तथा iv
C) i,iii तथा iv
D) i,ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


भारत के मध्यवर्ती तथा दक्षिणी भागों में निवास करने वाले जनजातीय लोग किस वर्ग से संबधित हैं?


A) नैग्रिटो
B) प्रोटो-ऑस्ट्रालायड
C) मंगोलायड
D) पश्चिमी चौड़ें सिर वाले

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय प्रायद्वीप में, उष्ण कटिबंधी साल वन पाये जाते हैं-


A) पश्चिमी घाट में
B) ताप्ती और नर्मदा के बीच में
C) गोदावरी के उत्तर पूर्व में
D) माल्वा पठार में

View Answer