Question :

सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


 

चंद्र के एक पूर्ण चक्र का यह समय, जिसका औसत परिमाण 27.3127 सौर दिन हैं, एक नक्षत्र मास कहलाता है। एक अमावस से दूसरे अमावस तक के समय को एक संयुति मास कहते हैं, जो 29.5305887 औसत सौर दिन के बराबर होता है।

Related Questions - 1


ज्वारनदमुख क्षेत्रों में किस प्रकार की वनस्पति उगती है ?


A) घास
B) कांटेदार वन
C) तटीय वन
D) पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 2


भारत की (मूख्य भूमि) का दक्षिणतम बिंदु है ।


A) 6°4ˈ उत्तरी अक्षांश
B) 8°4ˈ उत्तरी अक्षांश
C) 8°6ˈ उत्तरी अक्षांश
D) 4°6ˈ उत्तरी अक्षांश

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रमा की सतह पर किसी वस्तु का ________ 


A) द्रव्यमान तथा भार कम हो जाता है।
B) द्रव्यमान स्थिर रहता तथा केवल भार में कमी आती है।
C) केवल द्रव्यमान में कमी आती है।
D) द्रव्यमान तथा भार दोनों यथावत रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 5


“स्थलाकृतियां संरचना, प्रक्रम तथा अवस्था का परिणाम होती है। ” यह कथन किसका है?


A) डेविस
B) थार्नवेट
C) वैगनर
D) हरबर्टसन

View Answer