Question :
A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?
A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
चंद्र के एक पूर्ण चक्र का यह समय, जिसका औसत परिमाण 27.3127 सौर दिन हैं, एक नक्षत्र मास कहलाता है। एक अमावस से दूसरे अमावस तक के समय को एक संयुति मास कहते हैं, जो 29.5305887 औसत सौर दिन के बराबर होता है।
Related Questions - 1
भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी। इस टिकट को कहां रिलीज किया गया था ?
A) मुंबई
B) ढाका
C) कराची
D) यांगोन
Related Questions - 2
Related Questions - 3
शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना
Related Questions - 4
एक 200 से.मी. से अधिक वर्षा तथा ढालू पहाड़ी धरातल वाला क्षेत्र किस फसल के उगाने के लिए आदर्श होगा?
A) जूट
B) कपास
C) मक्का
D) चाय
Related Questions - 5
मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।
A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल