Question :

सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


 

चंद्र के एक पूर्ण चक्र का यह समय, जिसका औसत परिमाण 27.3127 सौर दिन हैं, एक नक्षत्र मास कहलाता है। एक अमावस से दूसरे अमावस तक के समय को एक संयुति मास कहते हैं, जो 29.5305887 औसत सौर दिन के बराबर होता है।

Related Questions - 1


पश्चिम बंगाल में _________________ जिले हैं।


A) 15
B) 18
C) 19
D) 16

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में कुल सिंचित भूमि का सबसे अधिक भाग (प्रतिशत) कुंओं द्वारा सिंचित है?


A) हरियाणा
B) बिहार
C) गुजरात
D) पश्चिमी बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


________ के समय दक्षिणी ध्रुव पर लगातार प्रकाश रहता है।


A) शीत अयनांत
B) ग्रीष्म अयनांत
C) बसंत विषुव
D) पतझड़ विषुव

View Answer

Related Questions - 4


पोर्ट ब्लेयर अवस्थित है-


A) उत्तरी अण्डमान में
B) दक्षिणी अण्डमान में
C) मध्य अण्डमान में
D) छोटा अण्डमान में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस स्थान का समय GMT से होगा?

 

(i) जोहन्सबर्ग

 

(ii) मुंबई

 

(iii) लॉस एंजल्स

 

(iv) मॉन्ट्रियाल


A) i तथा ii
B) ii तथा iv
C) i तथा iv
D) iii तथा iv

View Answer