Question :

सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


 

चंद्र के एक पूर्ण चक्र का यह समय, जिसका औसत परिमाण 27.3127 सौर दिन हैं, एक नक्षत्र मास कहलाता है। एक अमावस से दूसरे अमावस तक के समय को एक संयुति मास कहते हैं, जो 29.5305887 औसत सौर दिन के बराबर होता है।

Related Questions - 1


किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थो की अधिकता है?


A) पीट मिट्टी (Peat Soil)
B) जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil)
C) लैटेराइड (Laterite Soil)
D) लाल मिट्टी (Red Soil)

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाटक में सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं?


A) बंग्लौर नगर
B) बीजापुर
C) बेलगाम (बेलगाँव)
D) शिमोगा

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा के साथ है?


A) मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड, अरुणाचल प्रदेश
B) मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय
C) मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असोम
D) असोम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला कहाँ है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) असम

View Answer

Related Questions - 5


खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा

View Answer