Question :

सूर्य के संदर्भ में चन्द्रमा की एक परिक्रमा में कितना समय लगता है ?


A) एक सौर मास
B) एक नक्षत्र मास
C) एक संयुति मास
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


 

चंद्र के एक पूर्ण चक्र का यह समय, जिसका औसत परिमाण 27.3127 सौर दिन हैं, एक नक्षत्र मास कहलाता है। एक अमावस से दूसरे अमावस तक के समय को एक संयुति मास कहते हैं, जो 29.5305887 औसत सौर दिन के बराबर होता है।

Related Questions - 1


कौन-सी मिट्टी गीली होने पर फैलती है तथा शुष्क होने पर इसमें दरारें पड़ जाती हैं ?


A) जलोढ़ मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) काली मिट्टी
D) लेटराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


‘इको-साउंडिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है ।


A) समुद्र की गहराई नापने के लिए
B) ध्वनि तरंगों का वेग मापने के लिए
C) भूकम्पीय तरंगों को मापने के लिए
D) वायुमण्डल में वायु का घनत्व मापने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


भारत का कौन-सा राज्य केशर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?


A) जम्मू और कश्मीर
B) केरल
C) बिहार
D) असम

View Answer

Related Questions - 4


सौर दिवस तथा नक्षत्र दिवस के विषय में कौन-सा कथन सही है ?


A) दोनों की अवधि समान होती है।
B) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से अधिक होती है।
C) सौर दिवस की अवधि नक्षत्र दिवस से कम होती है।
D) दोनों के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र के ऊपर किनके मध्य झगड़ा है?


A) भारत और पाकिस्तान
B) भारत और चीन
C) भारत और नेपाल
D) चीन और नेपाल

View Answer