Question :

निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

Answer : A

Description :


पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।

 

दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।

 

यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।

 

यह गहरे काले रंग की होती है।


Related Questions - 1


पवनों की गति का निर्धारण किस कारक से होता है ?


A) वायुदाब प्रवणता
B) फैरल का सिद्धान्त
C) पृथ्वी का घूर्णन
D) तापमान

View Answer

Related Questions - 2


कॉफी पौधे के बीज से प्राप्त होता जबकि चाय, पत्ती से प्राप्त होता है पत्ती को छाया में सुखा कर प्रसंस्कृत कर प्राप्त किया जाता है।


A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) केरल

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा क्षेत्र रसदार फलों (नींबू प्रजाति) के लिए प्रसिद्ध है ?


A) मरुस्थली
B) मानसूनी
C) शीतोष्ण घास भूमियां
D) भूमध्यसागरीय

View Answer

Related Questions - 4


भारत और तिब्बत के बीच कौन-सी सीमा-रेखा है?


A) रेडक्लिफ रेखा
B) डूरण्ड रेखा
C) मैकमोहन रेखा
D) 19वीं समांतर रेखा

View Answer

Related Questions - 5


संरक्षित वन (Reserved forest) से क्या तात्पर्य है ?


A) केवल पशु चारण के लिए संरक्षित वन।
B) आखेट के लिए सुरक्षित वन।
C) एक ऐसा वन जहां पशुचारण पर रोक लगी होती है तथा इसका उपयोग केवल वाणिज्यिक कार्यो के लिए होता है।
D) जनजातीय लोगों के लिए सुरक्षित वन ।

View Answer