Question :
A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी
Answer : A
निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?
A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी
Answer : A
Description :
पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।
दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।
यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।
यह गहरे काले रंग की होती है।
Related Questions - 1
क्षोभमण्डल की मोटाई (ऊंचाई) में ______ ऋतु में वृद्धि हो जाती है।
A) ग्रीष्म
B) शीत
C) बसंत
D) पतझड़
Related Questions - 2
उन सभी स्थानों को, जिनपर एक तड़ित झंझा एक ही समय पर होता है, मिलाने वाली रेखाओं को _________ कहा जाता है।
A) आइसोहाइट
B) आइसोक्रोन
C) आइसोब्रोंट
D) आइसोफीन
Related Questions - 3
चूने की चट्टानों के क्षेत्रों में बने मैदानों को ________ कहते हैं।
A) कार्स्ट मैदान
B) बाढ़ के मैदान
C) समप्राय मैदान
D) जलोढ़ मैदान
Related Questions - 4
ओबरा किस के लिए जाना जाता है?
A) एक नई तेल शोधशाला
B) ताप विद्युत घर
C) एक नया ऐल्यूमीनियम संयंत्र
D) पक्षी विहार
Related Questions - 5
भारत का देशान्तरीय विस्तार है?
A) 68ᵒ7’E - 97ᵒ25’E
B) 67ᵒ8’E - 98ᵒ52’E
C) 57ᵒ8’E - 97ᵒ25’E
D) 65ᵒE - 95ᵒE