Question :

निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

Answer : A

Description :


पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।

 

दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।

 

यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।

 

यह गहरे काले रंग की होती है।


Related Questions - 1


भारत में गन्ने की खेती एक उदाहरण है-


A) रोपण कृषि का
B) स्थानान्तरी कृषि का
C) सिंचित कृषि का
D) यांत्रिक कृषि का

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दुस्तान मशीन टूल्स लि. की एक महत्वपूर्ण उत्पादन इकाई _______________  में स्थित है।


A) भोपाल
B) विशाखापत्तनम
C) पिंजौर
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


वाष्प दाब से क्या तात्पर्य है ?


A) वायु में जलवाष्प की उपस्थिति
B) कुल वायुदाब
C) वायुमण्डल के केवल जलवाष्प की उपस्थिति के कारण उत्पन्न होने वाला वायुदाब
D) बादलों में वायुदाब

View Answer

Related Questions - 4


तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?


A) जल विद्युत उत्पादन
B) परमाणु रिएक्टर
C) भारी जल संयंत्र
D) केबल उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


’Potato Ores’ किसे कहते हैं? 


A) समुद्र की पेंदी परपाए जाने वाले नॉड्यूल्स जिनमें अनेक खनिज होते हैं।
B) हिमाचल प्रदेश में बीज के लिए उगाया गया आलू।
C) गंधक की अधिक मात्रा युक्त लौह अयस्क।
D) परमाणु खनिजों के अयस्क

View Answer