Question :

निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

Answer : A

Description :


पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।

 

दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।

 

यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।

 

यह गहरे काले रंग की होती है।


Related Questions - 1


जींस तथा जैफ्रीज द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है?


A) हिट एंड रन सिद्धांत
B) ज्वारीय सिद्धांत
C) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धांत
D) गैसीय सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 3


_______की सममान रेखाओं के ‘आइसोहेलाइन’ कहा जाता है।


A) समुद्र तल से ऊंचाई
B) लवणता
C) परिवहन लागत
D) ओले

View Answer

Related Questions - 4


काजीरंगा किस राज्य में है?


A) असम
B) मेघालय
C) उत्तराखण्ड
D) जम्मू-कश्मीर

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश भारतीय किस समूह से संबंध रखते हैं?


A) कॉकेशियाई
B) नीग्रोकल्प
C) ऑस्ट्रेलॉइड
D) मंगोलकल्प

View Answer