निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?
A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी
Answer : A
Description :
पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।
दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।
यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।
यह गहरे काले रंग की होती है।
Related Questions - 1
मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?
A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में
Related Questions - 2
गहन खेती की प्रमुख विशेषताएं क्या है ?
(i) कम पूंजी
(ii) जनसंख्या का अधिक घनत्व
(iii) जोत का छोटा आकार
(iv) मशीरनी का अधिक उपयोग
A) i तथा iii
B) i, ii तथा iv
C) ii, iii तथा iv
D) i, ii तथा iii
Related Questions - 3
कोपेन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान भूगोल के किस क्षेत्र में रहा है?
A) स्थलाकृतियों का अध्ययन
B) जलवायु वर्गीकरण
C) अपरदन चक्र
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 4
मानसून भारत से पीछे कब हटना आरंभ करता है ?
A) मध्य सितम्बर
B) मध्य मार्च
C) मध्य दिसम्बर
D) अक्टूबर के अन्त में
Related Questions - 5
कथन (A): ऊष्ण कटिबंध में स्थित आंतरिक (inland) समुद्रों में लवणता अधिक होती है।
कथन (B): इन क्षेत्रों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सीमित होती है।
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।