Question :

निम्नलिखित में से किस मिट्टी की ऊपरी परत में जैविक पदार्थ का संचयन पाया जाता है?


A) पीट मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लैटराईट मिट्टी
D) लाल मिट्टी

Answer : A

Description :


पीट मिट्टी मुख्यतः केरल के कोट्टायम् एवं एलेप्पी जिला, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद एवं सुन्दर वन के डेल्टा क्षेत्र सहित तमिलनाडु एवं उड़ीसा के तटवर्ती क्षेत्रों में पायी जाती हैं।

 

दलदली क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में जैविक पदार्थो के जमा होने से इस मिट्टी का निर्माण होता है।

 

यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है।

 

यह गहरे काले रंग की होती है।


Related Questions - 1


फिलाडेल्फिया किस के लिए प्रसिद्ध है ?


A) जलपोत निर्माण
B) डेयरी उद्योग
C) रेल इंजिन निर्माण
D) रेशमी वस्त्र

View Answer

Related Questions - 2


वृक्ष शीत काल में अपने पत्ते क्यों गिरा देते हैं ?


A) उष्मा बचाने के लिए
B) ग्रीष्म कालीन वृद्धि के बाद विश्राम के लिए
C) पानी बचाने के लिए
D) पशुओँ द्वारा खाए जाने से बचने के लिए

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?


A) त्रिपुरा
B) सिक्किम
C) गोवा
D) मिजोरम

View Answer

Related Questions - 4


मन्नार की खाड़ी कहाँ स्थित है?


A) गुजरात के पश्चिम में
B) तमिलनाडु के पूर्व में
C) केरल के पश्चिम में
D) कन्याकुमारी के दक्षिण में

View Answer

Related Questions - 5


ग्रीष्म काल में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दिन सबसे लम्बा होगा ?


A) मुंबई
B) श्रीनगर
C) चेन्नई
D) कोलकाता

View Answer