Question :

कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


किन लोगों को भारत के सबसे पुराने निवासी माना जाता है?


A) भूमध्यसागरीय
B) नैग्रिटो
C) नॉर्डिक
D) मंगोलायड

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सी जगह अण्डमान एवं निकोबार के सबसे निकट है?


A) चेन्नई
B) विशाखापट्टनम
C) म्यांमार
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 3


भारत में शुष्क कृषि की फसलों में से सबसे महत्वपूर्ण फसल _______है।


A) धान
B) गेहूं
C) बाजरा
D) कपास

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर की गर्मी (October Heat) का प्रमुख कारण क्या होता है ?


A) ऊंचा तापमान तथा ऊंची आर्द्रता
B) शुष्क गर्म मौसम
C) पवनों की अत्यन्त न्यून गति
D) गंगा-सिन्धु मैदान में निम्न वायुदाब का विकास

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है?


A) कोलकाता
B) विशाखापट्टनम
C) मुम्बई
D) श्रीनगर

View Answer