Question :

कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


सिंह, जिराफ, बाइसन जैसे जानवर ________________ में पाए जाते हैं-


A) पर्णपाती वन
B) घासस्थल
C) मरुभूमि
D) शंकुवृक्षी वन

View Answer

Related Questions - 2


भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है अनुमानित-


A) 3200 किमी.
B) 4100 किमी.
C) 3700 किमी.
D) 4800 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


खैरा नामक बीमारी जस्ते की कमी से होनी है। कौन सी फसल इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होती है ?


A) चावल
B) गेहूं
C) कपास
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय पोत डिजाइन तथा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।


A) कोच्चि
B) विशाखापतनम
C) मुंबई
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 5


भारत में किस प्रकार की विद्युत का योगदान कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक है?


A) जल विद्युत
B) ताप विद्युत
C) परमाणु ऊर्जा
D) सौर ऊर्जा

View Answer