Question :

कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


भारत में कॉफी सबसे अधिक किस जगह उगाई जाती है?


A) राजमहल हिल्स
B) दार्जिलिंग
C) आन्ध्र प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 2


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 3


शिवालिक का विस्तार ______के मध्य में है।


A) सिन्धु तथा सतलुज
B) पोटवार बेसिन तथा तिस्ता
C) सतलुज तथा काली
D) सतलुज तथा तिस्ता

View Answer

Related Questions - 4


यूरी (Uri) पनबिजली परियोजना अवस्थित है-


A) जम्मू एवं कश्मीर में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) उत्तर प्रदेश में
D) हरियाणा में

View Answer

Related Questions - 5


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer