Question :

कथन (A): विषुव के समय पूरे संसार में दिन और रात बराबर होते हैं।

 

कथन (B): विषुव के समय सूर्य भूमध्य रेखा पर लम्बवत होता है तथा प्रकाश वृत ध्रुवों से गुजरता है।


A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।

Answer : A

Description :


A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।


Related Questions - 1


समुद्री जल में कौन सा यौगिक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?


A) पोटाशियम क्लोराइड
B) सोडियम क्लोराइड
C) कौल्सियम कार्बेनेट
D) मैग्नेशियम सल्फेट

View Answer

Related Questions - 2


पवनों द्वारा अपरदन को रोकने के लिए क्या उपाय हैं ?

 

(i) सीढीदर खेती

(ii) पवनों के लिए अवरोध

(iii) वनस्पति का अनावरण

(iv) सिंचाई


A) i, iii तथा iv
B) i, ii तथा iv
C) i तथा ii
D) ii तथा iv

View Answer

Related Questions - 3


मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।


A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल

View Answer

Related Questions - 4


समुद्रतल पर वायुमण्डलीय वायुदाब कितना होता है ?


A) 1 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
B) 1 पौंड प्रति वर्ग से.मी.
C) 5 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.
D) 2 कि.ग्रा. प्रति वर्ग से.मी.

View Answer

Related Questions - 5


चट्टानों को वर्गीकृत करने का सर्वश्रेष्ठ आधार होगा इनका __________वर्गा में विभाजन।


A) आग्नेय - कार्बोनेट - रुपांतरित
B) तलछटी - आग्नेय - चूना पत्थर
C) आग्नेय - तलछटी - रुपांतरित
D) आग्नेय – रुपांतरित - मार्बल

View Answer