Question :
A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर
Answer : C
भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?
A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर
Answer : C
Description :
भारत में कागज की पहली मिल 1832 में पo बंगाल के सेहरामपुर में लगाई गई थी, परन्तु इस उद्योग का वास्तविक विकास 1881 में टीटागढ़ में कारखाना खुलने के बाद ही प्रारंभ हुआ।
Related Questions - 1
वह तापमान जिस पर कोई वायु राशि उपस्थित जलवाष्य के कारण ही संतृप्त हो जाती है उस वायु का _________ कहलाता है।
A) क्रांतिक तापमान
B) संतृप्ती बिन्दु
C) ओसांक
D) संघनन बिन्दु
Related Questions - 2
पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित नेबुलर सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
A) वैगनर
B) लाप्लास
C) कांट
D) जींस तथा जैफ्रीज
Related Questions - 3
बीज से उत्पन्न किए गए पौधे को पुनः रोपकर निम्नलिखित में से किसकी खेती होती है?
A) मक्का
B) धान
C) चारा
D) गन्ना
Related Questions - 4
सियाचिन है-
A) भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र
B) भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र
C) चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र
D) भारत और म्यांमार के बीच का सीमान्त क्षेत्र
Related Questions - 5
कथन (A): लैट्राइट मिट्टी में जैविक पदार्थ की प्रचुरता पाई जाती है।
कथन (B): ये ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों की मिट्टीयाँ हैं
A) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A का स्पष्टीकरण है।
B) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A का स्पष्टीकरण नहीं करता।
C) A सही है परन्तु R गलत है।
D) R सही है परन्तु A गलत है।