Question :

भारत की पहली कागज मिल 1832 में स्थापित की गई थी। यह मिल कहां लगाई गई थी?


A) मध्य प्रदेश में नेपानगर
B) महाराष्ट्र में मुंबई
C) पश्चिमी बंगाल में सेहरामपुर
D) हरियाणा में यमुनानगर

Answer : C

Description :


भारत में कागज की पहली मिल 1832 में पo बंगाल के सेहरामपुर में लगाई गई थी, परन्तु इस उद्योग का वास्तविक विकास 1881 में टीटागढ़ में कारखाना खुलने के बाद ही प्रारंभ हुआ।


Related Questions - 1


मैन्ग्रोव किसे कहा जाता है?


A) आम के पेड़ का अद्यान
B) मानव निर्मित वन
C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन
D) एक प्रकार का पशु

View Answer

Related Questions - 2


भूमध्यसागरीय वर्ग के अंतर्गत ________________  के निवासियों को भी सम्मिलित किया जाता है।


A) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
B) पश्चिमी बंगाल तथा उड़ीसा
C) पंजाब तथा उत्तर प्रदेश
D) उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


कलपक्कम कहाँ स्थित है?


A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


मिट्टी के परतों को _________कहा जाता है।


A) संस्तर
B) परिच्छेदिका
C) हार्ड पैन
D) पेडोकैल

View Answer

Related Questions - 5


लाल सागर एक ______ का उदाहरण है।


A) वलित संरचना
B) भ्रंश संरचना
C) लावा संरचना
D) अवशिष्ट सरंचना

View Answer