Question :

सीसा का महत्वपूर्ण उत्पादक राज्य ________________ है।


A) मध्य प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) राजस्थान

Answer : D

Description :


सीसा का प्रमुख अयस्क गेलेना है।

 

सीसा मुख्य रुप से परतदार चट्टानों में पाया जाता है।

 

राजस्थान भारत का एक मात्र उत्पादक राज्य है. जावर की खाने सीसा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


एक फसली कृषि (Monoculture) किस प्रकार की कृषि का प्रमुख लक्षण है?


A) स्थानान्तरी कृषि
B) आत्मनिर्वाही कृषि
C) विशिष्टीकृत बागवानी
D) व्यापारिक खाद्यान्न कृषि

View Answer

Related Questions - 2


भारत में मुख्यतः कहवा के दो किस्म अरेबिका एवं रोबेस्टा का उत्पादन किया जाता है।


A) केरल
B) कर्नाटक
C) महाराष्ट्र
D) असम

View Answer

Related Questions - 3


अति उच्च ज्वार (spring tides) कब होते हैं ?

 

(i) अमावस्या

(ii) चन्द्रमा का पहला चतुर्थक

(iii) चन्द्रमा का तीसरा चतुर्थक

(iv) पूर्णमासी


A) i, ii तथा iv
B) ii , iii तथा iv
C) i तथा iv
D) ii तथा iii

View Answer

Related Questions - 4


भूगर्भ में अत्यंत गहराई पर लावा के ठोस होने से बनने वाली चट्टानों को _________ कहते हैं।


A) प्लूटोनिक चट्टानें
B) लावा चट्टानें
C) रुपांतरित चट्टानें
D) तलछटी चट्टानें

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सी फसल मृदा में जल-लवणता (Water Salinity) सहनशील (Tolerant) है?


A) डेटा-पॉम-खजूर
B) पातगोभी
C) संतरा
D) अंगूर

View Answer