Question :

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?


A) चाय को कॉफी की अपेक्षा अधिक ऊंचाई पर उगाया जाता है।
B) चाय को कॉफी से कम ऊंचाई पर उगाया जाता है।
C) ऊंचाई महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कॉफी के लिए छाया अधिक महत्वपूर्ण है।
D) उपरोक्त में से कोई भी कथन सही नहीं हैं।

Answer : C

Description :


ऊंचाई महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कॉफी के लिए छाया अधिक महत्वपूर्ण है।


Related Questions - 1


शीतोष्ण घास भूमि क्षेत्रों की सबसे महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?


A) खजूर
B) रसदार फल
C) खाद्यान्न
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 2


‘टीका’ एवं ’शाल’ किस जंगल के प्रधान वृक्ष होते हैं, उसे जाना जाता है-


A) उष्णकटिबन्धी आर्द्र सदाबहार के रुप में
B) शुष्क पतझड़ी के रुप में
C) उष्णकटिबन्धी आर्द्र पतझड़ी के रुप में
D) शुष्क सदाबहार के रुप में

View Answer

Related Questions - 3


कलपक्कम कहाँ स्थित है?


A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 4


___________से __________की ओर जाते हुए दिन और रात की अवधि में अन्तर बढ़ता जाता है।


A) भूमध्य रेखा, ध्रुवों
B) ध्रुवों, भूमध्य रेखा
C) कर्क रेखा, भूमध्य रेखा
D) मकर रेखा, कर्क रेखा

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वी की उत्पत्ति से संबंधित नेबुलर सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?


A) वैगनर
B) लाप्लास
C) कांट
D) जींस तथा जैफ्रीज

View Answer