Question :

‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

Answer : C

Description :


ओजोन दिवस 16 सितम्बर को मनाया जाता है।

 

कुष्ठ निवारण दिवस, सर्वोदय दिवस, और शहीद दिवस 30 जनवरी को मनाया जाता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 2


डार्विनिज्म है -


A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
B) जनन द्रव्य की निरन्तरता
C) प्राकृतिक चयन
D) उत्परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 3


कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है -


A) इरेप्सिन (Erapsin) द्वारा
B) स्टीयप्सिन (Steapsin) द्वारा
C) पेप्सिन (Pepsin) द्वारा
D) एमाइलोप्सिन (Amylopsin) द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


कैंसर से लड़ने के लिए कौन-सा जानवर उपयोगी है?


A) साँप
B) बंदर
C) तारा मछली
D) मछली

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) आक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer