Question :

‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-


A) जनवरी, 30 को
B) अप्रैल, 21 को
C) सितम्बर, 16 को
D) दिसम्बर, 5 को

Answer : C

Description :


ओजोन दिवस 16 सितम्बर को मनाया जाता है।

 

कुष्ठ निवारण दिवस,सर्वोदय दिवस, और शहीद दिवस 30 जनवरी


Related Questions - 1


आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है ?


A) कॉर्निया में
B) आइरिस में
C) श्लाकाओं में
D) शंकुओं में

View Answer

Related Questions - 2


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 3


कवकों में संगृहीत भोज्य पदार्थ (Reserve food material) है-


A) ग्लाइकोजन
B) मण्ड
C) सुक्रोज
D) माल्टोज

View Answer

Related Questions - 4


आँख का अन्दरुनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है-


A) पुतली (प्यूपिल)
B) दृष्टि पटल (रेटिना)
C) रक्त पटल (कोरोयड)
D) स्वच्छमण्डल (कॉर्निया)

View Answer

Related Questions - 5


भोजन श्रृंखला का “10 प्रतिशत सिद्धांत” किसने दिया था?


A) विलियम हार्वे
B) मैडम क्यूरी
C) लिंडमान
D) माल्थस

View Answer