Question :

हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

Answer : C

Description :


यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण होने के कारण हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


‘श्वेत क्रांति’ नाम संबन्धित है


A) के. रंगराज
B) वर्गीस कुरियन
C) एम.एस. स्वामिनाथन
D) जे, वी. नार्लिकर

View Answer

Related Questions - 2


सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से है। जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?


A) प्रतिजन
B) प्रतिजैविक
C) रोग प्रतिकारक
D) रोगाणुरोधक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-C
D) विटामिन-D

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


मुख्य रुप से कौन-सी रक्त वाहिकाएं हमारे शरीर के विभिन्न भागों से ह्रदय तक रक्त का वहन करती हैं ?


A) शिराएं
B) धमनियाँ
C) कोशिकाएं
D) ये सभी

View Answer