Question :

हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

Answer : C

Description :


यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण होने के कारण हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में से कौन-सा श्रेणी-प्रथम लिवर का उदाहरण है?


A) प्लायर
B) सरौता
C) चिमटा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?


A) पाइनस
B) साइकस
C) मेटासिकोया
D) फर्न

View Answer

Related Questions - 4


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer

Related Questions - 5


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer