Question :

हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

Answer : C

Description :


यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण होने के कारण हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है।


Related Questions - 1


हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है-


A) कॉपर
B) आयरन
C) कोबाल्ट
D) निकिल

View Answer

Related Questions - 2


वायरस जो नील-हरित शैवालों पर संक्रमण करते हैं, कहलाते हैं-


A) फाज (Phage)
B) बैक्टीरियोफाज (Bacteriophage)
C) सायनोफाज (Cyanophage)
D) मोजैक वायरस (Masaic virus)

View Answer

Related Questions - 3


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 4


सबसे लम्बी कोशिका है -


A) तन्त्रिका कोशिका
B) पेशी कोशिका
C) अस्थि कोशिका
D) डेन्ड्राइट्स

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिजैविक औषधि अधिकतर किसमें मिलती है ?


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) शैवाल
D) फफूँदी

View Answer