Question :

निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा पदार्थ शरीर की वृद्धि और नई कोशाओं के निर्माण में सबसे अधिक आवश्यक है ?


A) शर्करा
B) वसा
C) लवण
D) प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 2


विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रुप में एकत्रित की जाती है-


A) संचित भोजन में
B) ATP में
C) DNA में
D) RNA में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?


A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 5


हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

View Answer