Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में
D) बाइकार्बोनेट के रूप में

View Answer

Related Questions - 2


कुनैन (Quinine) प्राप्त की जाती है


A) एकोनीटम (Aconitum) से
B) सिनकोना (Cinchona) से
C) पैपावर (Papaver) से
D) कैनाबिस (Cannabis) से

View Answer

Related Questions - 3


मूल गोप (Root cap) नहीं पाया जाता है-


A) मरुस्थलीय पौधों (मरुद्भिद्) में
B) जलीय पौधों (जलोद्भिद्) में
C) समोद्भिद् (मीजोफाइट) में
D) लवणमृदोद्भिद् (हैलोफाइट) में

View Answer

Related Questions - 4


मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है?


A) 1350
B) 1230
C) 1100
D) 1500

View Answer

Related Questions - 5


अंडे उत्तम स्रोत है-


A) तंतुओं का
B) प्रोटीन का
C) कार्बोहाइड्रेट का
D) वसा का

View Answer