Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


अम्ल वर्षा (Acid rain) में होता है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) ओजोन
C) नाइट्रेट्स
D) नाइट्राइट्स

View Answer

Related Questions - 2


प्रोटीन क्या है?


A) पॉलिपेप्टाइड्स
B) पॉलिऐसिड्स
C) पॉलिएस्टर्स
D) पॉलिसैकेराइड्स

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कालाजार के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है -


A) जियार्डिया (Giardia)
B) ट्रिपेनोसोमा (Trypanosoma)
C) मोनो सिस्टस (Monocystes)
D) लीशमानिया (Leismania)

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

View Answer