Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


एक सामान्य मनुष्य एक मिनट में साँस लेता है -


A) 10-15 बार
B) 20-25 बार
C) 14-18 बार
D) 25-30 बार

View Answer

Related Questions - 2


यकृत में यूरिया का संश्लेषण होता है


A) नाइट्रोजन-चक्र द्वारा
B) क्रेब्स चक्र द्वारा
C) ग्लाइकोलाइसिस चक्र
D) आर्नीथीन- चक्र द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 4


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 5


उत्परिवर्तनवाद (Mutation theroy) प्रस्तुत किया-


A) डार्विन (Darwin)
B) मेण्डल (Mendel)
C) मेण्डल (Mendel)
D) डी व्रिज (De Vries)

View Answer