Question :
A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म
Answer : D
फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-
A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म
Answer : D
Description :
Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।
Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।
Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।
Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.
Related Questions - 1
Related Questions - 2
द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-
A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है
A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-
A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है?
A) यह निगलने में मदद करती है
B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
C) यह मुख तथा दाँतों को साफ रखती है
D) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।