Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


रवों के रुप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया ?


A) जाइमेज
B) यूरिएस
C) लाइपेज
D) प्रोटीयेज

View Answer

Related Questions - 2


मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है?


A) 1350
B) 1230
C) 1100
D) 1500

View Answer

Related Questions - 3


फूल का चमकीला तथा आकर्षक अंश है-


A) दलपुंज
B) बाह्य दल
C) दल
D) पुष्प वृंत

View Answer

Related Questions - 4


गुणसूत्रों में होता है-


A) केवल प्रोटीन
B) डीएनए तथा प्रोटीन
C) डीएनए, आरएनए तथा हिस्टोन
D) डीएनए, आरएनए, स्टोन तथा अहिस्टोनी प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

View Answer