Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ नामक पुस्तक के लेखक थे -


A) ओपेरिन
B) मेण्डेल
C) डार्विन
D) लैमार्क

View Answer

Related Questions - 2


डिप्थीरिया रोग से कौन-सा अंग ग्रस्त होता है?


A) गला
B) आँख
C) यकृत
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी एक नोबल गैस नहीं है?


A) जीनॉन
B) आर्गन
C) हीलियम
D) क्लोरिन

View Answer

Related Questions - 4


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer

Related Questions - 5


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer