Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्स)- इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म)- इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे)- वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


फ्लोएम (Phloem) द्वारा खाद्य पदार्थ मुख्यतः स्थानान्तरित होता है-


A) फ्रक्टोस के रुप में
B) ग्लूकोस के रुप में
C) सुक्रोस के रुप में
D) स्टार्च के रुप में

View Answer

Related Questions - 2


हीमोफिलिया रोग है जो -


A) आनुवांशिकी तथा लिंग सहलग्न है
B) कैल्सियम की कमी से होता है
C) रुधिर की कमी से होता है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसके संश्लोषण (Synthesis) के लिए कोलेस्टॉल आवश्यक होता है ?


A) इन्सुलिन (Insulin)
B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
C) ग्लाइकोजेन (Glycogen)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 5


लार की प्रकृति होती है -


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer