Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


पेप्सिन होता है -


A) हॉरमोन
B) एंजाइम
C) विटामिन
D) पोषक तत्व

View Answer

Related Questions - 2


एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ है-


A) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
B) वसा (Fats)
C) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
D) प्रोटीन (Protein)

View Answer

Related Questions - 3


गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -


A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कोशिका (Cell) शब्द किसने दिया था ?


A) ल्यूवेन होक
B) रॉबर्ट हुक
C) रॉबर्ट ब्राउन
D) फ्लेमिंग

View Answer