Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक एन्जाइम का स्त्रावण (Secretion) यीस्ट द्वारा होता है जो किण्डन (fermentation) के लिए उत्तरदायी है, वह है-


A) इनवरटेज
B) लाइपेज
C) इनोलेज
D) जाइमेज

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 4


सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से है। जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है?


A) प्रतिजन
B) प्रतिजैविक
C) रोग प्रतिकारक
D) रोगाणुरोधक

View Answer

Related Questions - 5


नदियों, तालाबों आदि में पाए जाने वाले जलीय हरे पौधों को कहा जाता है-


A) प्रवाल
B) शैवाल
C) फंगस
D) अमीबा

View Answer