Question :
A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म
Answer : D
फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-
A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म
Answer : D
Description :
Angiosperm (एंजियोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।
Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म) - इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।
Crytogames (अपुष्पीय पौधे) - वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।
Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.
Related Questions - 1
वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -
A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)
Related Questions - 2
मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहें, क्योंकि-
A) उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया
B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-
A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में
Related Questions - 4
‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-
A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी
Related Questions - 5
बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippery) हो जाती है-
A) हरित-शैवाल के कारण
B) नील- हरित शैवाल के कारण
C) माँस के कारण
D) ब्राउन शैवाल के कारण