Question :

फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

Answer : D

Description :


Angiosperm (एंजियोस्पर्स)- इस समूह के पौधे में जड़ तना पत्ती फूल-फल एवं बीज सभी उपस्थित होते हैं बीज फल के अन्दर में होता है।

 

Gymnosperm (जिम्नोस्पर्म)- इस समूह के पौधे में बीज पाये जाते हैं किन्तु फल नहीं लगता है बीज किसी प्रकार के संरचना में बन्द नहीं होता है।

 

Crytogames (अपुष्पीय पौधे)- वैसे पौधे जिसमें फूल नहीं होता है।

Ex. Thalophyta, Bryophyta Pteridophyta etc.


Related Questions - 1


रेनिन (Rennin) का स्रवण करने वाला अंग है-


A) यकृत (liver)
B) आमाशय (stomach)
C) वृक्क (kidney)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ऊर्जा (Energy) का पिरामिड होता हैं - 


A) सदैव सीधा (Upright)
B) सदैव उल़्टा (Inverted)
C) सीधा व उल्टा दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

  1. यूग्लीन                 – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी
  2. नियोपिलाइना          – आर्थोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी
  3. पेरीपेटस                – एनीलिडा-आर्थोपोडा की संयोजी कड़ी
  4. ऑर्किआप्टेरिक्स       – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी

A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


राइबोसोम्स किसके बने होते हैं -


A) DNA + प्रोटीन
B) केवल DNA
C) RNA + प्रोटीन
D) RNA + DNA

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?


A) 28
B) 38
C) 36
D) 48

View Answer