Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 2


आनुवंशिक यांत्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


क्रोमोसोम किसके बने होते है - 


A) DNA
B) RNA
C) प्रोटीन
D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


दूध से दही जमता है-


A) कवक द्वारा
B) नीले शैवाल से
C) बैक्टीरिया द्वारा
D) हरित कवक द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer