Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है?


A) अंगुलियों
B) मस्तिष्क
C) छाती
D) कशेरुकाएँ

View Answer

Related Questions - 3


शरीर में अधिकतम ऊर्जा संचय किस पदार्थ के रुप में होता है ?


A) प्रोट्रीन
B) ग्लाइकोजन
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 4


सबसे बड़ी ग्रंथि है -


A) अग्न्याशय
B) पीयूष
C) यकृत
D) थाइरॉइड

View Answer

Related Questions - 5


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer