Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 2


शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है-


A) ऑक्सीजन का परिवहन
B) जीवाणुओं का नाश
C) रक्ताल्पता का निवारण
D) लौह का उपयोजन

View Answer

Related Questions - 3


रक्त के हॉर्मोन्स निम्नलिखित में से किस तरह उपस्थित रहतें हैं ?


A) डिनर (Dinner)
B) मोनोमर (Monomer)
C) पॉलीमर (Polymer)
D) उपर्युक्त सभी तरह

View Answer

Related Questions - 4


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer

Related Questions - 5


रबड़क्षीर वाहिका (Latex vessels) किसमें मिलती हैं?


A) जाइलम
B) फ्लोएम
C) कॉर्टेक्स
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer