Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, कहलाते हैं-


A) पोलीकार्पिक (Polycarpic)
B) मोनोकार्पिक (Monocarpic)
C) निद्वार सम्पुटी (Cleistocarpic)
D) पेरीकार्पिक (Pericarpic)

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी हॉरमोनल बीमारी है ?


A) जुकाम
B) घेंघा
C) ट्यूबरकूलोसिम
D) लेप्रोसी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्राइमेट में मनुष्य का निकट सम्बन्धी है -


A) गोरिल्ला
B) चम्पैंजी
C) गिब्बन
D) ओरंगउदांग

View Answer

Related Questions - 4


कार्बोहाइड्रेट पाचन के अन्तिम उत्पाद है 


A) मोनोसैकेराइड्स
B) डाइसैकेराइड्स
C) ग्लिसरॉल
D) ग्लाइकोजन

View Answer

Related Questions - 5


तपेदिक रोग का कारण है-


A) विषाणु
B) जीवाणु
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

View Answer