Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


वाइरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पौधे के जीवन में पुष्प की मुख्य भूमिका है-


A) मधु (Honey) एवं सुगन्ध का स्त्रावण (Secretion)
B) वंश वृद्धि
C) हाॉर्मोन निर्माण
D) B और C

View Answer

Related Questions - 3


खून में कौन-सा अवयव नहीं होता है?


A) आरo बीo सीo
B) डब्ल्यूo बीo सीo
C) प्लासेन्टा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 4


इंसुलिन _____________________   के उपापचय को नियंत्रित करता है-


A) शर्कराओं
B) वसाओं
C) प्रोटीनों
D) लवणों

View Answer

Related Questions - 5


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer