Question :

पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

Answer : A

Description :


वैसे जीव या पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी या Autotrophs कहे जाते हैं।

Ex. हरे पेड़ पौधे

 

वैसे जीव जो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवों पर आश्रित रहते हैं परपोषी या Hetrotrops कहलाते हैं।

Ex. बाघ, हिरण, खरगोश, सियार, मनुष्य इत्यादि।


Related Questions - 1


भूमि से जल मूलरोम (Root hair) में प्रवेश करता है-


A) स्फीति दाब के कारण
B) वायुमंडलीय दाब के कारण
C) चूषण दाब के कारण
D) परासरण दाब के कारण

View Answer

Related Questions - 2


हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 4


कीटो का मुख्य लक्षण है -


A) दो जोड़ी पंख (Two pair wings)
B) तीन जोड़ी टाँगे (three pair leg)
C) संयुक्त नेत्र (Compound Eye)
D) एक लम्बा उदर (Long abdomen)

View Answer

Related Questions - 5


कटहल (Jack fruit) में माँसल खाने योग्य भाग है -


A) सहपत्र (Bracts)
B) सहपत्रक (Bractlet)
C) सहपत्र और परिदलपुंज (Bracts and perianth)
D) परिदलपुंज (Perianth)

View Answer