Question :

फेफड़ो की कुल वायु क्षमता होती है-


A) 2 से 3 लिटर
B) 6 से 8 लिटर
C) 4.5 से 5 लिटर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


फेफड़ो की कुल वायु क्षमता 6 से 8 लीटर होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


लाइकेन्स बहुत अधिक संवेदनशील होती हैं, किसके लिए-


A) CO2
B) SO2 और CO
C) थूल
D) रेडियोआइसोटोप्स

View Answer

Related Questions - 3


आनुवंशिक यांत्रिकी (Genetic engineering) में -


A) एक जीव के जीन्स में परिवर्तन किया जाता है
B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
C) टेस्ट ट्यूब बेबी (Test tube baby) बनाए जाते हैं
D) उपर्यक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer