Question :

एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है-


A) 3-4 लीटर
B) 4-5 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) 6-7 लीटर

Answer : C

Description :


एक वयस्क मनुष्य के रक्त की औसत मात्रा 5-6 लीटर होता है|

रक्त की मात्रा शरीर के भार का 7% होता है।


Related Questions - 1


परागण का अर्थ है -


A) परागधानी (Anther) से परागकण का वर्तिकाग्र (Stigma) पर जाना
B) परागकण का अंकुरण
C) परागनली (Pollen tube) की बीजाण्ड (Ovule) में वृद्धि
D) पुष्य में कीड़ों का आना

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 3


श्वसन केन्द्र कहाँ स्थित होता है?


A) प्रमस्तिष्क
B) सेरेब्रम
C) मेडुला
D) फेफड़ा

View Answer

Related Questions - 4


क्लाइमेट शब्द किस भाषा से लिया गया है ?


A) अंग्रेजी
B) लेटिन
C) ग्रीक
D) जर्मन

View Answer

Related Questions - 5


वह जीव जो मृत कार्बनिक पदार्थ पर उगता है, उसे कहा जाता है -


A) स्पोरोफाइट (Sporophyte)
B) पेरासाइट (Parasite)
C) सेप्रोफाइट (Saprophyte)
D) एपीफाइट (Epiphyte)

View Answer