Question :

एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है-


A) 3-4 लीटर
B) 4-5 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) 6-7 लीटर

Answer : C

Description :


एक वयस्क मनुष्य के रक्त की औसत मात्रा 5-6 लीटर होता है|

रक्त की मात्रा शरीर के भार का 7% होता है।


Related Questions - 1


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer

Related Questions - 2


पूर्ण वर्णान्धता, नेफ्राइटिस आदि वंशागत बीमारियाँ गुण हैं-


A) X-सहलग्न
B) X –X सहलग्न
C) X-Y सहलग्न
D) Y-सहलग्न

View Answer

Related Questions - 3


पादप जो चट्टानों की सतह पर उगते हैं - 


A) लिथोफाइट्स (Lithophytes)
B) एरेमोफाइट्स (Eremophytes)
C) कैज्मोंफाइ़ट्स (Chasmophytes)
D) सैमोंफाइट्स (Psammophytes)

View Answer

Related Questions - 4


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer