Question :

एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है-


A) 3-4 लीटर
B) 4-5 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) 6-7 लीटर

Answer : C

Description :


एक वयस्क मनुष्य के रक्त की औसत मात्रा 5-6 लीटर होता है|

रक्त की मात्रा शरीर के भार का 7% होता है।


Related Questions - 1


संसार में मानव जनसंख्या में पुरुषों तथा स्त्रियों के XX तथा YY लिंग निर्धारण का अनुपात है-


A) 1 : 1
B) 1 : 3
C) 1 : 4
D) 3 : 2

View Answer

Related Questions - 2


एक जीव जिसमें दो समरूपी आनुवंशिकी कारकों का जोड़ा होता है, कहलाता हैं - 


A) विषययुग्मजी (Heterozygous)
B) संकर (Hybrid)
C) समययुग्मजी (Homozygous)
D) प्रभावी (Dominant)

View Answer

Related Questions - 3


लाइसोसोम “ आत्महत्या का थैला” है, क्योंकि उसमें हैं -


A) जल अपघटक (Hydrolytic enzymes)
B) परजीवी क्रियाएं
C) भोज्य रिक्तिता
D) अपचयी एन्जाइम्स

View Answer

Related Questions - 4


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 5


प्रोटीन क्या है?


A) पॉलिपेप्टाइड्स
B) पॉलिऐसिड्स
C) पॉलिएस्टर्स
D) पॉलिसैकेराइड्स

View Answer