Question :

एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है-


A) 3-4 लीटर
B) 4-5 लीटर
C) 5-6 लीटर
D) 6-7 लीटर

Answer : C

Description :


एक वयस्क मनुष्य के रक्त की औसत मात्रा 5-6 लीटर होता है|

रक्त की मात्रा शरीर के भार का 7% होता है।


Related Questions - 1


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer

Related Questions - 2


चमगादड़, टिड्डे एवं कबूतर के पंख होते हैं -


A) समरुप (Analogous)
B) समजात (Homologous)
C) अवशेषी (Vestigial)
D) बाह्राककालीय (Exoskeleton)

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाशसंश्लेषण में प्रकाश-


A) का परिवर्तन गतिज ऊर्जा में होता है
B) का परिवर्तन रासायनिक ऊर्जा में होता है
C) की CO2 और H2O पर सीधी क्रिया होती है
D) एक उत्प्रेरक का कार्य करता है

View Answer

Related Questions - 4


रसायन प्रयोगशाला (Chemistry Lab) में उपयोग में लाए जाने वाला लिटमस (Litmus) प्राप्त किया जाता है-


A) हरी शैवाल (Green Algae) से
B) शैक (Lichens) से
C) कवक (Fungi) से
D) नीली-हरित शैवाल (Blue-green Algae) से

View Answer

Related Questions - 5


रेशम किससे उत्पन्न होता है?


A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
C) रेशम के कीड़े के लारवा से
D) स्वयं कीड़े से

View Answer