Question :

अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएँ -


A) आकार में बड़ी हो जाएगी
B) आकार में छोटी हो जाएगी।
C) संख्या में बढ़ जाएगी
D) संख्या में घट जाएगी

Answer : A

Description :


अधिक ऊँचाई पर जाने से मानव शरीर में WBC के आकार में वृद्धि हो जाती है।


Related Questions - 1


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 2


कोई B प्रकार के रक्त वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रक्त वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ?


A) B या A
B) AB या A
C) A या O
D) AB या B

View Answer

Related Questions - 3


साँस लेने में ऐच्छिक विषयों के लिय़े इम्पल्स प्रारम्भ है -


A) मैडुला से
B) सेरीब्रम से
C) स्पाइनल कार्ड से
D) वैगस तँत्रिक से

View Answer

Related Questions - 4


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम ट्रांसजेनिक (Transgenic) पौधा, जिसका प्रयोग व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए हुआ था-


A) कपास
B) टमाटर
C) तम्बाकू
D) चावल

View Answer