हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
A) ज्योति रात्रे
B) सोनी कुमारी
C) आशालता सिन्हा
D) अरुणिमा चौधरी
Answer : A
Description :
हाल ही में पर्वतारोही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गईं है. 55 वर्षीय रात्रे मध्य प्रदेश की रहने वाली है. इससे पहले साल 19 मई, 2018 को 'माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला' 53 वर्षीय संगीता बहल थी. रात्रे का दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का यह दूसरा प्रयास था. साल 2023 में, खराब मौसम के कारण उन्हें 8,160 मीटर से वापस लौटना पड़ा था.
Related Questions - 1
हाल ही में किस देश ने भारतीयों की वीज़ा फ्री एंट्री की समय सीमा बढ़ा दी है?
A) वियतनाम
B) मलेशिया
C) श्रीलंका
D) फ्रांस
Related Questions - 2
भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया?
A) नई दिल्ली
B) आगरा
C) जयपुर
D) पटना
Related Questions - 3
हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) जिम्बाब्वे
C) केन्या
D) ईरान
Related Questions - 4
हाल ही में किन यूरोपीय देश ने फिलिस्तीन को देश का दर्जा दिया है?
A) नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन
B) नॉर्वे, पुर्तगाल और फ़्रांस
C) जर्मनी, ग्रीस और इटली
D) नॉर्वे, पुर्तगाल और स्पेन
Related Questions - 5
दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक बार फतह करने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
A) पासंग दावा शेरपा
B) कामी रीता शेरपा
C) लखपा शेरपा
D) इनमें से कोई नहीं