हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है?
A) ज्योति रात्रे
B) सोनी कुमारी
C) आशालता सिन्हा
D) अरुणिमा चौधरी
Answer : A
Description :
हाल ही में पर्वतारोही ज्योति रात्रे माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गईं है. 55 वर्षीय रात्रे मध्य प्रदेश की रहने वाली है. इससे पहले साल 19 मई, 2018 को 'माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला' 53 वर्षीय संगीता बहल थी. रात्रे का दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का यह दूसरा प्रयास था. साल 2023 में, खराब मौसम के कारण उन्हें 8,160 मीटर से वापस लौटना पड़ा था.
Related Questions - 1
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने हाल ही में किसे ग्रैंडमास्टर की उपाधि से सम्मानित किया?
A) कोनेरू हम्पी
B) वैशाली रमेश बाबू
C) निहाल सरीन
D) रमेशबाबू प्रग्गनानंद
Related Questions - 2
डीआरडीओ ने हाल ही में रुद्रएम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है?
A) सतह से सतह
B) हवा से सतह
C) हवा से हवा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जेरेमिया मानेले को हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
A) मालदीव
B) सोलोमन द्वीप
C) सिंगापुर
D) नामीबिया
Related Questions - 4
हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?
A) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
B) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
C) स्काईलार्क ड्रोन
D) मारुत ड्रोन