Question :

हर साल विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?


A) 19 मई
B) 20 मई
C) 21 मई
D) 22 मई

Answer : B

Description :


हर साल 20 मई को विश्व शरणार्थी (World Refugee Day) दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस 20 मई 2001 को मनाया गया था. साल 2001 में 1951 के शरणार्थी कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई गई थी. भारत ने 1951 शरणार्थी कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन यूएनएचसीआर में भारत साल 1981 से सक्रिय है.


Related Questions - 1


आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम कौन सी है?


A) राजस्थान रॉयल्स
B) चेन्नई सुपर किंग्स
C) दिल्ली कैपिटल्स
D) मुंबई इंडियन्स

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?


A) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
B) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
C) स्काईलार्क ड्रोन
D) मारुत ड्रोन

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?


A) सुनील छेत्री
B) सहल अब्दुल समद
C) लालेंगमाविया राल्ते
D) मनवीर सिंह

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया?


A) नई दिल्ली
B) आगरा
C) जयपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को सर्वाधिक बार फतह करने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?


A) पासंग दावा शेरपा
B) कामी रीता शेरपा
C) लखपा शेरपा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer