Question :

हाल ही में किस देश ने अपनी नई करेंसी जारी की है?


A) दक्षिण अफ्रीका
B) जिम्बाब्वे
C) केन्या
D) ईरान

Answer : B

Description :


जिम्बाब्वे ने देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट के बीच ZiG (जिम्बाब्वे गोल्ड का संक्षिप्त रूप) नामक एक नई मुद्रा लॉन्च की है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में लांच किया गया है. साल 2009 के बाद यह छठा मौका है जब देश में नई मुद्रा लांच की गयी है. जिम्बाब्वे एक दक्षिण अफ़्रीकी देश है इसकी राजधानी हरारे है.


Related Questions - 1


पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष रेसलर कौन बने है?


A) अमन सहरावत
B) विवेक चोपड़ा
C) दीपक दहिया
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?


A) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
B) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
C) स्काईलार्क ड्रोन
D) मारुत ड्रोन

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किसे इफको के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?


A) जय शाह
B) अभय कुमार सिन्हा
C) बलवीर सिंह
D) दिलीप संघानी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ल्ड हाइड्रोजन समिट 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?


A) यूएसए
B) जापान
C) नीदरलैंड
D) चीन

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया?


A) नई दिल्ली
B) आगरा
C) जयपुर
D) पटना

View Answer