सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
A) गरबा
B) कथकली
C) कथक
D) यक्षगान
Answer : D
Description :
प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए 'भगवत श्रेष्ठ' के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.
Related Questions - 1
हाल ही में अब्देल-फतह अल-सिसी ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
A) कतर
B) मिस्र
C) बहरीन
D) मलेशिया
Related Questions - 2
बायजू इंडिया के सीईओ कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) अर्जुन मोहन
B) विनीत सक्सेना
C) अलख पांडे
D) विवेक अग्निहोत्री
Related Questions - 3
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) ईरान
B) चीन
C) किर्गिस्तान
D) भारत
Related Questions - 4
हाल ही में भारत के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
A) विश्वनाथन आनंद
B) अर्जुन एरिगैसी
C) डी. गुकेश
D) आर. प्रग्गनानंद
Related Questions - 5
कांगो की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) बिंटौ कीटा
B) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
C) सामा लुकोंडे
D) इनमें से कोई नहीं