सुब्रह्मण्य धारेश्वर का निधन हो गया, वह किस लोक नृत्य के एक प्रसिद्ध गायक थे?
A) गरबा
B) कथकली
C) कथक
D) यक्षगान
Answer : D
Description :
प्रसिद्ध यक्षगान गायक सुब्रह्मण्य धारेश्वर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह अपनी शानदार आवाज के लिए 'भगवत श्रेष्ठ' के नाम से प्रसिद्ध थे. सुब्रह्मण्य धारेश्वर ने यक्षगान के क्षेत्र में 46 वर्षों तक सेवा की थी. यक्षगान पारंपरिक लोक नृत्य का रूप है जो कर्नाटक के तटीय जिलों में प्रसिद्ध है. यह लोक नृत्य पड़ोसी राज्य केरल के थेय्यम कला रूप से मिलता है.
Related Questions - 1
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड किस टीम ने तोड़ा?
A) सनराइजर्स हैदराबाद
B) दिल्ली कैपिटल्स
C) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
D) चेन्नई सुपर किंग्स
Related Questions - 2
हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का ख़िताब किसने जीता?
A) फर्नांडो अलोंसो
B) लुईस हैमिल्टन
C) मैक्स वेरस्टैपेन
D) डेनियल रिकियार्डो
Related Questions - 3
बायजू इंडिया के सीईओ कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) अर्जुन मोहन
B) विनीत सक्सेना
C) अलख पांडे
D) विवेक अग्निहोत्री
Related Questions - 4
आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A) बजरनी बेनेडिक्टसन
B) स्टुअर्ट मार्क
C) कैटरीन जैकब्सडॉटिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन कहां किया गया?
A) मुंबई
B) अहमदाबाद
C) कटक
D) विशाखापत्तनम