Question :
A) अनामिका सिंह
B) रागिनी विश्वास
C) प्राची यादव
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
एसीसी पैराकेनो एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते?
A) अनामिका सिंह
B) रागिनी विश्वास
C) प्राची यादव
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
मध्य प्रदेश की शीर्ष पैरा कैनोअर प्राची यादव ने टोक्यो, जापान में आयोजित एसीसी पैराकेनो एशियन चैम्पियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते है. ग्वालियर की रहने वाली प्राची ने महिला KL2 और महिला VL2 कैटेगरी में मेडल जीता. प्राची को साल 2023 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
Related Questions - 1
तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) मलेशिया
B) चीन
C) दक्षिण कोरिया
D) भारत
Related Questions - 2
आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A) बजरनी बेनेडिक्टसन
B) स्टुअर्ट मार्क
C) कैटरीन जैकब्सडॉटिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बायजू इंडिया के सीईओ कौन थे जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) अर्जुन मोहन
B) विनीत सक्सेना
C) अलख पांडे
D) विवेक अग्निहोत्री
Related Questions - 4
आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने है?
A) रोहित शर्मा
B) जोस बटलर
C) विराट कोहली
D) डेविड वार्नर
Related Questions - 5
इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) आदित्य L1 मिशन
B) चंद्रयान-3 मिशन
C) गगनयान मिशन
D) मंगलयान मिशन