Question :

भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान 'पूर्वी लहर अभ्यास' का संचालन किया, पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?


A) चेन्नई
B) विशाखापत्तनम
C) कटक
D) कोच्चि

Answer : B

Description :


भारतीय नौसेना ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के नेतृत्व में पूर्वी समुद्र-तट पर 'पूर्वी लहर अभ्यास' (Exercise Poorvi Lehar) का संचालन किया. इसका उद्देश्य क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के क्रम में भारतीय नौसेना की तैयारियों के मूल्यांकन करना है. पूर्वी नौसेना कमान भारतीय नौसेना की तीन कमांड-स्तरीय संरचनाओं में से एक है. इसका मुख्यालय विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में है. 


Related Questions - 1


भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन कहां किया गया?


A) मुंबई
B) अहमदाबाद
C) कटक
D) विशाखापत्तनम

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में शंघाई ग्रां प्री का ख़िताब किसने जीता?


A) फर्नांडो अलोंसो
B) लुईस हैमिल्टन
C) मैक्स वेरस्टैपेन
D) डेनियल रिकियार्डो

View Answer

Related Questions - 3


फिनटेक फर्म भारतपे ने किसे पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है?


A) सुहैल समीर
B) नलिन नेगी
C) राजीव सिन्हा
D) रवि सिंह

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में विप्रो ने किसे कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है?


A) श्रीनिवास पल्लिया
B) अजय काला
C) विनय सिन्हा
D) दिनेश खुराना

View Answer

Related Questions - 5


सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?


A) पंकज आडवाणी
B) कमल चावला
C) अभय कपूर
D) श्रेयांश सिन्हा

View Answer