कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस
Answer : C
Description :
भारत और नौ अफ्रीकी देशों ने 13 अप्रैल 2025 से तंजानिया के दार एस सलाम तट पर छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास, अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव (AIKEYME) की शुरुआत की है. यह AIKEYME का पहला संस्करण है, जिसकी मेज़बानी भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (TPDF) द्वारा की जा रही है. इस एक्सरसाइज में तंजानिया, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसी नौ देशों की भागीदारी है.
Related Questions - 1
डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
A) माइकल डी. पात्रा
B) एन. एस. विश्वनाथन
C) बी. पी. कानूनगो
D) एस. एस. मूंदड़ा
Related Questions - 2
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Related Questions - 3
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
A) 6.25%
B) 6.0%
C) 6.5%
D) 5.75%
Related Questions - 4
नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
A) श्रीहरिकोटा
B) लक्षद्वीप
C) रामेश्वरम
D) अंडमान
Related Questions - 5
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
A) संजीव खन्ना
B) एन. वी. रमना
C) डी. वाई. चंद्रचूड़
D) भूषण रामकृष्ण गवई