Question :

कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?


A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस

Answer : C

Description :


भारत और नौ अफ्रीकी देशों ने 13 अप्रैल 2025 से तंजानिया के दार एस सलाम तट पर छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास, अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव (AIKEYME) की शुरुआत की है. यह AIKEYME का पहला संस्करण है, जिसकी मेज़बानी भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (TPDF) द्वारा की जा रही है. इस एक्सरसाइज में तंजानिया, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसी नौ देशों की भागीदारी है.


Related Questions - 1


हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?


A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो

View Answer

Related Questions - 2


भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस दीपक मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस अरुण मिश्रा

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कितनी राशि की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?


A) 1,500 करोड़ रुपये
B) 2,750 करोड़ रुपये
C) 3,880 करोड़ रुपये
D) 5,000 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?


A) पेरिस
B) लिस्बन
C) रोम
D) बर्लिन

View Answer

Related Questions - 5


वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?


A) 20 अप्रैल
B) 21 अप्रैल
C) 22 अप्रैल
D) 23 अप्रैल

View Answer