कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
A) मेडागास्कर
B) जिबूती
C) घाना
D) कोमोरोस
Answer : C
Description :
भारत और नौ अफ्रीकी देशों ने 13 अप्रैल 2025 से तंजानिया के दार एस सलाम तट पर छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास, अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव (AIKEYME) की शुरुआत की है. यह AIKEYME का पहला संस्करण है, जिसकी मेज़बानी भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (TPDF) द्वारा की जा रही है. इस एक्सरसाइज में तंजानिया, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसी नौ देशों की भागीदारी है.
Related Questions - 1
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 2
"नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?
A) PM नरेंद्र मोदी
B) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
C) नीति आयोग के उपाध्यक्ष
D) RBI गवर्नर
Related Questions - 3
एपीडा ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ मिलकर एक कृषि सह क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया?
A) ओडिशा
B) राजस्थान
C) छत्तीसगढ़
D) झारखंड
Related Questions - 4
हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) ममता बनर्जी
C) अभिषेक बनर्जी
D) अमित शाह
Related Questions - 5
भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस दीपक मिश्रा
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस अरुण मिश्रा