हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Answer : B
Description :
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Related Questions - 1
SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
A) CartoSat-3 और RISAT
B) GSAT-30 और GSAT-31
C) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
D) INSAT-4A और INSAT-3D
Related Questions - 2
BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 3
खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
A) शेरवीर
B) गजराज
C) गजसिंह
D) सिंहवीर
Related Questions - 4
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
A) संजीव खन्ना
B) एन. वी. रमना
C) डी. वाई. चंद्रचूड़
D) भूषण रामकृष्ण गवई
Related Questions - 5
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
A) सारा जॉनसन
B) हेलेन टैंग
C) जोनाह पॉल
D) निकोल डेविड