हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Answer : B
Description :
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Related Questions - 1
भारत और चिली के बीच स्टार्ट-अप और एसएमई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए किसके बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
A) नीति आयोग और चिली वाणिज्य मंत्रालय
B) भारत नवाचार परिषद और चिली स्टार्टअप नेटवर्क
C) भारत एसएमई फोरम और प्रोचिली
D) भारतीय वाणिज्य महासंघ और चिली उद्यम संघ
Related Questions - 2
हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) अजय कुमार सिन्हा
B) डॉ. मंगी लाल
C) राजकिशोर सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय मेहता
B) रजनीश कुमार
C) सतीश चाव्वा
D) अरविंद सुब्रमण्यम
Related Questions - 4
माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी हाल ही में चर्चा में था, यह किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) इंडोनेशिया
C) फिलीपींस
D) म्यांमार
Related Questions - 5
हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
A) लुइसा गोंजालेज
B) राफेल कोरिया
C) डैनियल नोबोआ
D) गिलर्मो लासो