हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Answer : B
Description :
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Related Questions - 1
जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
A) सारा जॉनसन
B) हेलेन टैंग
C) जोनाह पॉल
D) निकोल डेविड
Related Questions - 2
पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
A) पोषण से समृद्ध भारत
B) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
C) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
D) हर घर जल, हर घर पोषण
Related Questions - 3
आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
A) विराट कोहली
B) केएल राहुल
C) रोहित शर्मा
D) अभिषेक शर्मा
Related Questions - 4
भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?
A) संजीव खन्ना
B) एन. वी. रमना
C) डी. वाई. चंद्रचूड़
D) भूषण रामकृष्ण गवई
Related Questions - 5
डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) भारत
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) कतर
 
    