हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
A) हियोशी ताकेगावा
B) मसाकी काशीवारा
C) शिंची मोचिजुकी
D) कोशी मात्सुमोतो
Answer : B
Description :
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Related Questions - 1
हाल ही में ब्रिक्स की 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई थी?
A) भारत
B) रूस
C) दक्षिण अफ्रीका
D) ब्राज़ील
Related Questions - 2
पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?
A) घूमर
B) राई
C) गरबा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
A) असम
B) नागालैंड
C) मिजोरम
D) मेघालय
Related Questions - 4
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
B) LTSU पंजाब और NSDC
C) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
D) IGNOU और रेल मंत्रालय
Related Questions - 5
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?
A) नई दिल्ली, भारत
B) बीजिंग, चीन
C) ब्रासीलिया, ब्राजील
D) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका