हाल ही में तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी किसे दी गयी है?
A) आनंदीबेन पटेल
B) कलराज मिश्र
C) सीपी राधाकृष्णन
D) महेंद्र नाथ यादव
Answer : C
Description :
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तमिलिसाई सौंदर्यराजन के स्थान पर तेलंगाना के प्रभारी राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी संभालेंगे.
Related Questions - 1
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'
Related Questions - 2
इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
A) 'सखी'
B) 'मदद'
C) 'आकाश'
D) 'समर्थ'
Related Questions - 3
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया?
A) उदय कोटक
B) अजय सिन्हा
C) सुधा मूर्ति
D) राज्यवर्धन सिंह राठौर
Related Questions - 4
सिपरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019-2023 के बीच दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक देश कौन है?
A) चीन
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) ईरान
Related Questions - 5
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अपने विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया?
A) मनमोहन झा
B) सैयद अकबरुद्दीन
C) कमल किशोर
D) रामास्वामी अय्यर