हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?
A) 80
B) 90
C) 99
D) 102
Answer : D
Description :
हाल ही में अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को शामिल किए जाने के बाद, अब पूरे भारत में कुल 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो देश के 250 से अधिक जिलों को कवर कर रही है. वंदे भारत एक स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी हाई स्पीड, स्व-चालित ट्रेन है. देश की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन को फरवरी 2019 में नई दिल्ली - कानपुर - इलाहाबाद - वाराणसी मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी.
Related Questions - 1
'माजुली मास्क' जिसे हाल ही में 'जी आई टैग' मिला है, निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
A) बिहार
B) हरियाणा
C) मध्य प्रदेश
D) असम
Related Questions - 2
हाल ही में 'याउंडे डिक्लेरेशन' चर्चा में था, यह निम्न में से किससे संबंधित है?
A) साइबर सुरक्षा
B) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
C) समुद्रीय सुरक्षा
D) मलेरिया रोग
Related Questions - 3
इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
A) 'सखी'
B) 'मदद'
C) 'आकाश'
D) 'समर्थ'
Related Questions - 4
नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस
Related Questions - 5
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, इस समिति के अध्यक्ष कौन है?
A) रघुराम राजन
B) रामनाथ कोविंद
C) सौम्या स्वामीनाथन
D) उर्जित पटेल