हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?
A) 80
B) 90
C) 99
D) 102
Answer : D
Description :
हाल ही में अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को शामिल किए जाने के बाद, अब पूरे भारत में कुल 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो देश के 250 से अधिक जिलों को कवर कर रही है. वंदे भारत एक स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी हाई स्पीड, स्व-चालित ट्रेन है. देश की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन को फरवरी 2019 में नई दिल्ली - कानपुर - इलाहाबाद - वाराणसी मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई थी.
Related Questions - 1
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया?
A) केन्या
B) दक्षिण अफ्रीका
C) अर्जेंटीना
D) डोमिनिकन गणराज्य
Related Questions - 2
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है?
A) अजय काला
B) रमेश चन्द्र शर्मा
C) बी साईराम
D) वी के सिन्हा
Related Questions - 3
ट्राई ने 'मशीन-टू-मशीन संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' सिफारिशें जारी की है, ट्राई की स्थापना कब हुई थी?
A) 1990
B) 1995
C) 1997
D) 2000
Related Questions - 4
प्रसार भारती की नई सेवा पीबी-'शब्द' को किसने लांच किया?
A) अमित शाह
B) अजीत डोभाल
C) एस जयशंकर
D) अनुराग ठाकुर
Related Questions - 5
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'