Question :

भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) यूएसए
D) कनाडा

Answer : C

Description :


भारत और यूएसए के बीच एक द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) सैन्‍य अभ्यास, ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ (Tiger Triumph – 24) का आयोजन 18 से 31 मार्च 2024 के बीच किया जा रहा है. इस सैन्‍य अभ्‍यास का ‘हार्बर फेज’ 18 से 25 मार्च 24 तक निर्धारित है.


Related Questions - 1


एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) ऋषिकेश
B) शिमला
C) देहरादून
D) श्रीनगर

View Answer

Related Questions - 2


केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ कहां किया?


A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) कोलकाता
D) चेन्नई

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म 'त्रिनेत्र' ऐप 2.0 को किस राज्य की पुलिस ने लांच किया?


A) मध्य प्रदेश
B) असम
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वह किस राज्य की राज्यपाल थी?


A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) केरल
D) कर्नाटक

View Answer

Related Questions - 5


इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?


A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'

View Answer