केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) ए.एस. राजीव
B) राजीव कुमार
C) अनूप अवस्थी
D) अजय सिन्हा
Answer : A
Description :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ए.एस. राजीव को केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. ए.एस. राजीव एक वरिष्ठ बैंकर की तरह कार्य किये हैं, उनके पास चार प्रमुख बैंकों सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है. केंद्रीय सतर्कता आयोग एक शीर्ष भारतीय सरकारी निकाय है इसकी स्थपना साल 1964 में की गयी थी.
Related Questions - 1
इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
A) 'सखी'
B) 'मदद'
C) 'आकाश'
D) 'समर्थ'
Related Questions - 2
हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) मेक्सिको
C) इटली
D) केन्या
Related Questions - 3
'रिसा' किस राज्य का एक आदिवासी पोशाक है, जिसे हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) असम
C) त्रिपुरा
D) मेघालय
Related Questions - 4
सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी "सुभाष अभिनंदन" का शुभारंभ किसने किया?
A) अमित शाह
B) राजनाथ सिंह
C) अर्जुन राम मेघवाल
D) अनुराग ठाकुर
Related Questions - 5
हाल ही में किसने लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ ली?
A) ए.एम. खानविलकर
B) अलोक सिन्हा
C) रितु राज अवस्थी
D) रविशंकर प्रसाद