भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?
A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप
Answer : A
Description :
भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में अपना नया बेस "आईएनएस जटायु" स्थापित किया है. इससे पहले नौसेना ने लक्षद्वीप के कवारत्ती में आईएनएस 'द्वीपरक्षक' की स्थापना की थी. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने लक्षद्वीप में दूसरे नौसैनिक अड्डे का उद्घाटन किया.
Related Questions - 1
हाल ही में चर्चा में रही 'डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024' निम्न में से किसके द्वारा जारी की गई है?
A) रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
B) नीति आयोग
C) यूएनडीपी
D) वी-डेम संस्थान
Related Questions - 2
भारत की पहली ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) तमिलनाडु
Related Questions - 3
भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ 'सी डिफेंडर्स-2024' का आयोजन करेगा?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) रूस
D) यूएसए
Related Questions - 4
चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहां किया गया?
A) शंघाई
B) मास्को
C) नई दिल्ली
D) ताशकंद
Related Questions - 5
रूस में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) विनय कुमार
B) परसोत्तम रुपाला
C) अजय नागर
D) आर के अग्रवाल