भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?
A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप
Answer : A
Description :
भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप में अपना नया बेस "आईएनएस जटायु" स्थापित किया है. इससे पहले नौसेना ने लक्षद्वीप के कवारत्ती में आईएनएस 'द्वीपरक्षक' की स्थापना की थी. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने लक्षद्वीप में दूसरे नौसैनिक अड्डे का उद्घाटन किया.
Related Questions - 1
स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना कहां की गयी?
A) पुणे
B) सूरत
C) हिसार
D) जयपुर
Related Questions - 2
भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी ने किस राज्य में किया?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) कर्नाटक
D) पश्चिम बंगाल
Related Questions - 3
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किसे अपना नया कप्तान बनाया है?
A) पैट कमिंस
B) शिखर धवन
C) डेविड वार्नर
D) एडन मार्करम
Related Questions - 4
नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस
Related Questions - 5
इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?
A) अश्मिता चालिहा
B) नाहिद दिवेचा
C) मालविका बंसोड़
D) अपर्णा बालन