हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस
Related Questions - 2
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है?
A) मनिका बत्रा
B) शरत कमल
C) सौरभ चौधरी
D) नीरज चोपड़ा
Related Questions - 3
हाल ही में ख़बरों में रहा बाल्टीमोर ब्रिज किस देश में है?
A) फ्रांस
B) चीन
C) ब्राजील
D) यूएसए
Related Questions - 4
फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
A) रोहित शर्मा
B) जो रूट
C) डेविड वार्नर
D) यशस्वी जयसवाल
Related Questions - 5
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'