हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?
A) गुलज़ार
B) अमिताभ कान्त
C) प्रभा वर्मा
D) खुशवंत सिंह
Related Questions - 2
माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
A) पवन दावुलुरी
B) टी राजकुमारन
C) आदित्य गांगुली
D) शिवकुमार सिन्हा
Related Questions - 3
हाल ही में क्षेत्रीय एयरलाइन सेवा फ्लाई91 का उद्घाटन किसने किया?
A) अमित शाह
B) एस जयशंकर
C) राजनाथ सिंह
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Related Questions - 4
केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) ए.एस. राजीव
B) राजीव कुमार
C) अनूप अवस्थी
D) अजय सिन्हा
Related Questions - 5
इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
A) नवीन जिंदल
B) गौतम अडानी
C) रतन टाटा
D) दीपक मेहता