हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
A) चंडीगढ़
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) जयपुर
Related Questions - 2
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति की स्थापना के लिए समझौता किया?
A) केन्या
B) दक्षिण अफ्रीका
C) अर्जेंटीना
D) डोमिनिकन गणराज्य
Related Questions - 3
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बनी समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, इस समिति के अध्यक्ष कौन है?
A) रघुराम राजन
B) रामनाथ कोविंद
C) सौम्या स्वामीनाथन
D) उर्जित पटेल
Related Questions - 4
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने हाल ही में किस राज्य में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखी?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 5
इसरो ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए कौन-सा ऐप लांच किया है?
A) 'सखी'
B) 'मदद'
C) 'आकाश'
D) 'समर्थ'