हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
हाल ही में चर्चा में रहा 'कोविन्द समिति' निम्न में से किससे संबंधित है?
A) न्यायाधीशों की नियुक्ति
B) एक साथ चुनाव
C) इलेक्टोरल बांड
D) समान नागरिक संहिता
Related Questions - 2
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किसे अपना नया कप्तान बनाया है?
A) पैट कमिंस
B) शिखर धवन
C) डेविड वार्नर
D) एडन मार्करम
Related Questions - 3
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया?
A) उदय कोटक
B) अजय सिन्हा
C) सुधा मूर्ति
D) राज्यवर्धन सिंह राठौर
Related Questions - 4
'अदिति योजना' निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
A) स्वास्थ्य क्षेत्र
B) स्पेस टेक्नोलॉजी
C) रक्षा क्षेत्र
D) शिक्षा क्षेत्र
Related Questions - 5
हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
A) अग्नि-4
B) अग्नि-5
C) त्रिशूल
D) नाग