Question :

हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?


A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट

Answer : B

Description :


भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.


Related Questions - 1


 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 13 मार्च
B) 14 मार्च
C) 15 मार्च
D) 16 मार्च

View Answer

Related Questions - 2


अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले अंपायर कौन है?


A) हबीबुल बाशर
B) शरफुद्दौला इब्ने शाहिद
C) नितिन मेनन
D) मोईन खान

View Answer

Related Questions - 3


71वें मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिजकोवा किस देश की है?


A) स्विटजरलैंड
B) पनामा
C) फ़िनलैंड
D) चेक रिपब्लिक

View Answer

Related Questions - 4


किसे हाल ही में प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) अशोक खेमका
B) सोनल गोयल
C) नवनीत कुमार सहगल
D) मनोज कुमार शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?


A) 100 करोड़
B) 150 करोड़
C) 250 करोड़
D) 350 करोड़

View Answer