Question :

हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?


A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट

Answer : B

Description :


भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.


Related Questions - 1


चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहां किया गया?


A) शंघाई
B) मास्को
C) नई दिल्ली
D) ताशकंद

View Answer

Related Questions - 2


'माजुली मास्क' जिसे हाल ही में 'जी आई टैग' मिला है, निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?


A) बिहार
B) हरियाणा
C) मध्य प्रदेश
D) असम

View Answer

Related Questions - 3


केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) ए.एस. राजीव
B) राजीव कुमार
C) अनूप अवस्थी
D) अजय सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहली महिला स्नाइपर कौन बनी है?


A) शालिज़ा धामी
B) शिवा चौहान
C) दीपिका मिश्रा
D) सुमन कुमारी

View Answer

Related Questions - 5


स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना कहां की गयी?


A) पुणे
B) सूरत
C) हिसार
D) जयपुर

View Answer