हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
ग्लोबल रिसोर्सेज आउटलुक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है?
A) यूएनईपी
B) वर्ल्ड बैंक
C) नीति आयोग
D) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
Related Questions - 2
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन नया सदस्य बना है?
A) पनामा
B) केन्या
C) चिली
D) अर्जेंटीना
Related Questions - 3
एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 (ऑस्कर्स) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?
A) रॉबर्ट डाउनी जूनियर
B) किलियन मर्फी
C) जॉनी बर्न
D) क्रिस्टोफर नोलन
Related Questions - 4
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता?
A) वैष्ण पिचाई
B) यतिन भास्कर दुग्गल
C) कनिष्का शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है?
A) अजय काला
B) रमेश चन्द्र शर्मा
C) बी साईराम
D) वी के सिन्हा