हाल ही में चर्चा में रहा 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A) मलेरिया रोधी दवा
B) एक समुद्री प्रजाति
C) कैंसर रोधी दवा
D) एक्सोप्लैनेट
Answer : B
Description :
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) ने रूबी लाल धब्बे वाले हेड-शील्ड समुद्री स्लग की एक नई समुद्री प्रजाति का नाम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर रखा है. मेलानोक्लामिस जीनस से संबंधित इस प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल तट के दीघा और ओडिशा तट के उदयपुर से की गई थी. हेड-शील्ड समुद्री स्लग की नई प्रजाति, जो दुनिया में कहीं नहीं पाई जाती है, का नाम 'मेलानोक्लैमिस द्रौपदी' (Melanochlamys droupadi) रखा गया है.
Related Questions - 1
स्टेनलेस स्टील सेक्टर में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट की स्थापना कहां की गयी?
A) पुणे
B) सूरत
C) हिसार
D) जयपुर
Related Questions - 2
चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था?
A) 'अटल'
B) 'शिव शक्ति'
C) 'सार्थक'
D) 'अभय'
Related Questions - 3
माइक्रोसॉफ्ट ने किसे विंडोज और सरफेस दोनों का नया प्रमुख नियुक्त किया है?
A) पवन दावुलुरी
B) टी राजकुमारन
C) आदित्य गांगुली
D) शिवकुमार सिन्हा
Related Questions - 4
'माजुली मास्क' जिसे हाल ही में 'जी आई टैग' मिला है, निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
A) बिहार
B) हरियाणा
C) मध्य प्रदेश
D) असम
Related Questions - 5
हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म 'त्रिनेत्र' ऐप 2.0 को किस राज्य की पुलिस ने लांच किया?
A) मध्य प्रदेश
B) असम
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार