अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 07 मार्च
B) 08 मार्च
C) 09 मार्च
D) 10 मार्च
Answer : B
Description :
8 मार्च को को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत आज से लगभग 115 साल पहले अमेरिका से हुई थी जब 1908 में अमेरिका में महिलाओं ने अपने हक के लिए एक बड़ा आन्दोलन किया था. साल 2024 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अभियान "इंस्पायर इंक्लूजन" (Inspire Inclusion) पर आधारित है और इस साल का थीम "महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाना" (Invest in women: Accelerate progress) है.
Related Questions - 1
चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था?
A) 'अटल'
B) 'शिव शक्ति'
C) 'सार्थक'
D) 'अभय'
Related Questions - 2
सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
A) हमीरपुर
B) देहरादून
C) वाराणसी
D) पटना
Related Questions - 3
पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
A) फैज ईसा
B) आसिफ अली जरदारी
C) नवाज शरीफ
D) इमरान खान
Related Questions - 4
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता?
A) वैष्ण पिचाई
B) यतिन भास्कर दुग्गल
C) कनिष्का शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हाल ही में चर्चा में रही 'महतारी वंदन योजना' किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी?
A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) असम
D) छत्तीसगढ़