Question :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 07 मार्च
B) 08 मार्च
C) 09 मार्च
D) 10 मार्च

Answer : B

Description :


8 मार्च को को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत आज से लगभग 115 साल पहले अमेरिका से हुई थी जब 1908 में अमेरिका में महिलाओं ने अपने हक के लिए एक बड़ा आन्दोलन किया था. साल 2024 का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अभियान "इंस्पायर इंक्लूजन" (Inspire Inclusion) पर आधारित है और इस साल का थीम "महिलाओं में निवेश: प्रगति में तेजी लाना" (Invest in women: Accelerate progress) है.


Related Questions - 1


एक्सरसाइज 'समुद्र लक्ष्मण' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया?


A) श्रीलंका
B) मलेशिया
C) इंडोनेशिया
D) जापान

View Answer

Related Questions - 2


भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्राइंफ़–24’ का आयोजन कर रहा है?


A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) यूएसए
D) कनाडा

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में एमआईआरवी टेक्नोलॉजी के साथ किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?


A) अग्नि-4
B) अग्नि-5
C) त्रिशूल
D) नाग

View Answer

Related Questions - 4


'स्टार्ट-अप महाकुंभ' का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 5


इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते?


A) अश्मिता चालिहा
B) नाहिद दिवेचा
C) मालविका बंसोड़
D) अपर्णा बालन

View Answer