Question :

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?


A) 100 करोड़
B) 150 करोड़
C) 250 करोड़
D) 350 करोड़

Answer : B

Description :


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसमें दुनिया के 96 बिग कैट रेंज देशों और अन्य संगठन को शामिल किया गया है. इसका मुख्यालय भारत में होगा. सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. यह बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा जैसी सात बिग कैट के संरक्षण के लिए एक सामान्य प्लेटफ़ॉर्म है. 


Related Questions - 1


नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?


A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस

View Answer

Related Questions - 2


केंद्रीय सतर्कता आयोग में नए सतर्कता आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) ए.एस. राजीव
B) राजीव कुमार
C) अनूप अवस्थी
D) अजय सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?


A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप

View Answer

Related Questions - 4


पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?


A) फैज ईसा
B) आसिफ अली जरदारी
C) नवाज शरीफ
D) इमरान खान

View Answer

Related Questions - 5


फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) राजीव सिन्हा
B) जय अग्निहोत्री
C) अश्विनी कुमार
D) विनय कुमार

View Answer