केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?
A) 100 करोड़
B) 150 करोड़
C) 250 करोड़
D) 350 करोड़
Answer : B
Description :
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. इसमें दुनिया के 96 बिग कैट रेंज देशों और अन्य संगठन को शामिल किया गया है. इसका मुख्यालय भारत में होगा. सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की है. यह बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा जैसी सात बिग कैट के संरक्षण के लिए एक सामान्य प्लेटफ़ॉर्म है.
Related Questions - 1
'अदिति योजना' निम्न में से किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
A) स्वास्थ्य क्षेत्र
B) स्पेस टेक्नोलॉजी
C) रक्षा क्षेत्र
D) शिक्षा क्षेत्र
Related Questions - 2
इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है?
A) 'पुष्पक'
B) 'सार्थक'
C) 'आकाश यान'
D) 'विक्रम'
Related Questions - 3
हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?
A) 80
B) 90
C) 99
D) 102
Related Questions - 4
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आयुष-आईसीएमआर उन्नत केंद्र का शुभारंभ कहां किया?
A) नई दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) कोलकाता
D) चेन्नई
Related Questions - 5
भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 'भारत-शक्ति' का आयोजन कहां किया जायेगा?
A) श्रीनगर
B) उधमपुर
C) जैसलमेर
D) अल्मोड़ा