भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया?
A) आयरलैंड
B) फ़िनलैंड
C) पुर्तगाल
D) स्पेन
Answer : A
Description :
भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी के नेता के रूप में भी पद छोड़ दिया है. वराडकर साल 2017 में देश के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री और पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे.
Related Questions - 1
हाल ही में चर्चा में रहा पॉपोकैटेपेटल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
A) जापान
B) मेक्सिको
C) इटली
D) केन्या
Related Questions - 2
तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वह किस राज्य की राज्यपाल थी?
A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) केरल
D) कर्नाटक
Related Questions - 3
नीति आयोग किसके सहयोग से 'फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स' लांच किया है?
A) मेटा
B) गूगल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इंफोसिस
Related Questions - 4
हाल ही में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन के साथ, अब पूरे भारत में कितनी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं?
A) 80
B) 90
C) 99
D) 102
Related Questions - 5
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में 'जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण और संवर्धन केंद्र' की आधारशिला रखी?
A) बिहार
B) झारखंड
C) असम
D) त्रिपुरा