Question :

भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया?


A) आयरलैंड
B) फ़िनलैंड
C) पुर्तगाल
D) स्पेन

Answer : A

Description :


भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी के नेता के रूप में भी पद छोड़ दिया है. वराडकर साल 2017 में देश के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री और पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे.


Related Questions - 1


भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप के किस द्वीप पर अपने नए बेस की स्थापना की है?


A) मिनिकॉय द्वीप
B) कवारत्ती
C) अगत्ती द्वीप
D) चेटलाट द्वीप

View Answer

Related Questions - 2


एसबीआई ने अपने ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म के लिए किसके साथ साझेदारी की है?


A) गूगल
B) रोजरपे
C) ऑरियनप्रो
D) मेटा

View Answer

Related Questions - 3


किसे हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) संजय मुखर्जी
B) अजय कुमार
C) राजीव कुमार
D) महेश चक्रवर्ती

View Answer

Related Questions - 4


पीएम मोदी ने भारत के पहले कमर्शियल सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सर्विस की आधारशिला कहां रखी?


A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


ट्राई ने 'मशीन-टू-मशीन संचार के लिए एंबेडेड सिम के उपयोग' सिफारिशें जारी की है, ट्राई की स्थापना कब हुई थी? 


A) 1990
B) 1995
C) 1997
D) 2000

View Answer