हाल ही में 'वन नेशन-वन पोर्ट' पहल का उद्घाटन किसने किया?
A) सर्बानंद सोनोवाल
B) शिवराज सिंह चौहान
C) ज्योतिरादित्यसिंधिया
D) गिरिराज सिंह
Answer : A
Description :
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में 'वन नेशन-वन पोर्ट' (ओएनओपी) पहल शुरू की. इस पहल का उद्देश्य भारत के प्रमुख बंदरगाहों पर परिचालन को मानकीकृत और सुव्यवस्थित करना है और समुद्री क्षेत्र में व्यापार करने की दक्षता और आसानी को बढ़ाना है. यह लॉन्च भारत के बंदरगाह बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और इसकी वैश्विक व्यापार क्षमताओं को बढ़ावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.
Related Questions - 1
हाल ही में 'वन मैन ऑफिस' पहल किसके द्वारा शुरू की गयी है?
A) नीति आयोग
B) एलआईसी
C) डीआरडीओ
D) ओएनजीसी
Related Questions - 2
हाल ही में भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए कौनसी नई वीज़ा कैटेगरी लांच की है?
A) 'आगमन' वीज़ा
B) 'भारत दर्शन' वीज़ा
C) 'भारत गौरव' वीज़ा
D) 'आयुष' वीज़ा
Related Questions - 3
हाल ही में चर्चा में रहा इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
A) असम
B) मेघालय
C) केरल
D) तमिलनाडु
Related Questions - 4
नई दिल्ली में 'आदि महोत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
A) द्रौपदी मुर्मू
B) नरेंद्र मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) अमित शाह
Related Questions - 5
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता के लिए कितने US डॉलर की घोषणा की गयी है?
A) 2.14 मिलियन
B) 2.24 मिलियन
C) 2.34 मिलियन
D) 2.44 मिलियन