Question :

गुप्तेश्वर फारेस्ट किस राज्य में है, जिसे राज्य के बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया गया है?


A) तमिलनाडु
B) केरल
C) ओडिशा
D) कर्नाटक

Answer : C

Description :


ओडिशा राज्य सरकार ने हाल ही में गुप्तेश्वर फारेस्ट (Gupteswar forest) को राज्य के चौथे बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में नामित किया.  ओडिशा जैव विविधता बोर्ड के अनुसार, यह क्षेत्र 608 जीव प्रजातियों का निवास स्थल है. गुप्तेश्वर फारेस्ट ओडिशा के कोरापुट जिले में स्थित है.  


Related Questions - 1


भारत किस द्वीप समूह पर नया नेवल बेस स्थापित करने जा रहा है?


A) मिनिकॉय
B) अगत्ती
C) a और b दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का अवार्ड किसने जीता?


A) 'दिस मोमेंट'
B) 'मिडनाइट्स'
C) 'द रिकॉर्ड'
D) 'फ्लावर्स'

View Answer

Related Questions - 4


पीएम मोदी किस राज्य में बीर लाचित बरफूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे?


A) बिहार
B) असम
C) नगालैंड
D) मेघालय

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में किस देश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा-मुक्त यात्रा की घोषणा की है?


A) क़तर
B) अर्जेंटीना
C) जापान
D) ईरान

View Answer