पहले बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
A) ढाका
B) कोलंबो
C) नई दिल्ली
D) काठमांडू
Answer : C
Description :
बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (BIMSTEC Aquatics Championships) 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. केंद्रीय युवा कार्यक्रम और श्री खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 6 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है. बिम्सटेक की स्थापना साल 1997 में की गयी थी. इस ग्रुप में 7 (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड) देश शामिल है.
Related Questions - 1
इसरो के दूसरे स्पेसपोर्ट की आधारशिला किस राज्य में रखी गयी?
A) केरल
B) ओडिशा
C) कर्नाटक
D) तमिलनाडु
Related Questions - 2
एशियाई विकास बैंक ने भारत में किसे नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
A) सौम्या स्वामीनाथन
B) ताकेओ कोनिशी
C) मियो ओका
D) गीता गोपीनाथ
Related Questions - 3
हाल ही में स्पेस में सर्वाधिक समय बिताने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?
A) क्रिस्टीना कोच
B) एंड्रयू मॉर्गन
C) ओलेग कोनोनेंको
D) स्कॉट केली
Related Questions - 4
द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस 2024 में किसे 'बेस्ट ग्रीन बॉन्ड-कॉर्पोरेट' अवार्ड दिया गया?
A) हिंडाल्को
B) आरईसी लिमिटेड
C) आईओसीएल
D) टाटा पॉवर
Related Questions - 5
नौसैनिक अभ्यास 'मिलन' 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) मुंबई
B) कटक
C) विशाखापत्तनम
D) चेन्नई